Sushmita Sen new Mercedes : 'Aarya' फेम एक्ट्रेस ने 'ब्यूटी एंड द बीस्ट' को किया रीक्रिएट, Beast की खूबसूरती देख दे बैठेंगे दिल

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का बेबाक अंदाज उन्हें अक्सर चर्चा में ले आता है. वहीं, उनकी लव लाइफ भी आए दिन सुर्खियों में छाई ही रहती है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का बेबाक अंदाज उन्हें अक्सर चर्चा में ले आता है. वहीं, उनकी लव लाइफ भी आए दिन सुर्खियों में छाई ही रहती है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
Sushmita sen beauty and the beast

Sushmita Sen new Mercedes AMG GLE 53 Coupe( Photo Credit : Social Media)

Sushmita Sen new Mercedes AMG GLE 53 Coupe : बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का बेबाक अंदाज उन्हें अक्सर चर्चा में ले आता है. वहीं, उनकी लव लाइफ भी आए दिन सुर्खियों में छाई ही रहती है. लेकिन फिलहाल वो 'ब्यूटी एंड द बीस्ट' को रीक्रिएट करने की वजह से चर्चा में छा गईं हैं. जिसमें ब्यूटी के तौर पर सुष्मिता का होना तो जाहिर है. लेकिन यहां बीस्ट हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. जिस बारे में हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- Rohman Shawl ने Sushmita की दीवानगी में लिया ये फैसला, लेकिन अब पड़ा भारी!

आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि बीस्ट की खूबसूरती देखने लायक है, जिसका हर कोई कायल हो जाएगा. दरअसल, एक्ट्रेस ने हाल ही में लग्जूरियस कार Mercedes AMG GLE 53 Coupe खरीदी है. जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ब्लैक कलर की ड्रेस पहने अपनी कार के साथ पोज दे रहीं हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'ब्यूटी एंड द बीस्ट'. उनकी इस पोस्ट पर अब तक ढेर सारे लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

वहीं, खुद को कार गिफ्ट किए जाने के दौरान का एक वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है. जिसमें वो अपनी नई कार के ऊपर से कवर उठाती हैं और उनकी चमचमाती न्यू कार सामने आ जाती है. एक्ट्रेस वीडियो में अपनी कार को इंज्वॉय करती दिख रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस Mercedes AMG GLE 53 Coupe की कीमत दो करोड़ से ज्यादा है. इस प्यारे से गिफ्ट के लिए तमाम लोग उन्हें ढेर सारी बधाई दे रहे हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

यह भी पढ़ें- Mahesh Bhatt को याद आया वो समय, जब Sushmita Sen बनने वाली थी उनकी भाभी

खैर, अब बात कर ली जाए सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के वर्कफ्रंट की तो पिछले कुछ समय से वो कुछ खास एक्टिव नहीं हैं. लेकिन बीते दिनों वो वेब सीरीज 'आर्या' और 'आर्या 2' में दिखी थी. जिसके बाद अब आने वाले दिनों में उनके पास 'आर्या 3' है, जिसकी शूटिंग में एक्ट्रेस फिलहाल व्यस्त हैं. सीरीज के इस पार्ट के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. 

HIGHLIGHTS

  • सुष्मिता सेन ने खरीदी नई मर्सिडीज कार
  • न्यू कार के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर
  • 'ब्यूटी एंड द बीस्ट' रीक्रिएशन लोगों को आया पसंद
Bollywood News bollywood Sushmita Sen Sushmita Sen new car Mercedes AMG GLE 53 Coupe Sushmita Sen new Mercedes
      
Advertisment