Sid-Kiara: सिड - कियारा कि रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए विशाल बत्रा, देखें तस्वीर

बॉलीवुड के नए जोड़े सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​और कियारा आडवाणी ने बीते दिन अपने इंडस्ट्री के फ्रेंड्स के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया था.

author-image
Divya Juyal
New Update
klfgnb l

Sid-Kiara with Vishal Batra( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड के नए जोड़े सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​और कियारा आडवाणी ने बीते दिन अपने इंडस्ट्री के फ्रेंड्स के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया था. यह स्टार-स्टडेड पार्टी मुंबई के सेंट रेजिस होटल में रखी गई थी. इस इवेंट में वरुण धवन (Varun Dhawan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), आकाश अंबानी (Aakash Ambani) और श्लोका अंबानी (Shloka Ambani), विक्की कौशल (Vicky Kaushal), अजय देवगन (Ajay Devgan), काजोल (Kajol) और अन्य सहित कई हस्तियों ने भाग लिया. दिलचस्प बात यह है कि मुंबई रिसेप्शन से 'शेरशाह' विक्रम बत्रा के भाई विशाल बत्रा भी परिवार सहित शामिल हुए. साथ ही अब उनकी सिद्धार्थ और कियारा के साथ तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 🌸 Sidharth Malhotra FC 🌸 (@sidharth.malhotra.fc)

आपको बता दें कि, विशाल बत्रा, विक्रम बत्रा के जुड़वां भाई, सिड-कियारा के मुंबई रिसेप्शन से वायरल तस्वीर में उनको अपनी पत्नी और बेटी के साथ शेरशाह जोड़े के साथ देखा जा सकता है. जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि, शेरशाह वह फिल्म है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​और कियारा आडवाणी ने पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर किया था. साथ ही 'शेरशाह' फिल्म के सेट पर ही दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा था. 

फिल्म के बारे में बात करें तो, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​ने फिल्म में विशाल बत्रा की भूमिका भी निभाई है, जिन्होंने फिल्म में कारगिल युद्ध के नायक विक्रम बत्रा की कहानी सुनाई. 

यह भी पढ़ें - Natasha-Hardik Wedding: एक-दूजे संग फिर से शादी करने जा रहे हैं हार्दिक और नताशा, राजस्थान के लिए हुए रवाना

यह भी पढ़ें - Nysa Devgan: नशे में धुत नजर आईं अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन, वीडियो हुआ वायरल

इसके अलावा, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी ने 7 फरवरी, 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी की थी. शादी के बंधन में बंधने से पहले दोनों ने एक-दूसरे को काफी समय तक डेट किया था.

sidharth kiara with shershaah family sidharth kiara wedding news photos vikra batra Sidharth Malhotra Kiara Advani mumbai reception news-nation Sidharth Malhotra Kiara advani bollywood news nation live news nation tv Bollywood News
      
Advertisment