New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/27/varunnatasha11-85.jpg)
नताशा दलाल से शादी के बाद वरुण धवन ने किया पहला ट्वीट( Photo Credit : फोटो- @varundvn Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
नताशा दलाल से शादी के बाद वरुण धवन ने किया पहला ट्वीट( Photo Credit : फोटो- @varundvn Instagram)
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है जो सुर्खियों में है. इस ट्वीट में वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है. 24 जनवरी को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) के साथ शादी के बंधन में बंधे वरुण धवन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पिछले कुछ दिनों से मुझे और नताशा को सभी से बहुत प्यार और पॉजिटिविटी मिली है, इसलिए मैं हर किसी को दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.'
यह भी पढ़ें: प्रीति जिंटा ने स्पेशल अंदाज में बॉबी देओल को किया बर्थडे विश, बोलीं- अभी तक माफ नहीं किया...
The last few days me and natasha have received so much love and positivity from everyone so just wanted to thank everyone from the bottom of my heart 🙏
— VarunDhawan (@Varun_dvn) January 27, 2021
जस्ट-मैरिड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर अपना रिएक्शन देते हुए उन्हें बधाई दे रहे हैं. ट्वीट में वरुण ने अपने और उनकी पत्नी, फैशन डिजाइनर नताशा दलाल के प्रति दिखाए गए प्यार और पॉजिटिविटी के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया है.
यह भी पढ़ें: श्रीदेवी-बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे करण जौहर !
वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपने बचपन के प्यार नताशा से रविवार को अलीबाग के द मेंशन हाउस रिसॉर्ट में शादी की है. कोरोना वायरस के कारण दोनों की शादी में परिवार के सदस्य और करीबी दोस्तों ही शामिल हुए थे. वरुण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी के पलों की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'लाइफ लॉन्ग लव अब आधिकारिक बन गया.' इसके साथ ही वरुण ने अपने हल्दी सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की हैं. बता दें कि वरुण धवन ने एक शो के दौरान खुलासा किया था कि उन्हें नताशा दलाल से पहली बार छठी क्लास में प्यार हुआ था. दोनों की दोस्ती काफी पुरानी है. वहीं वरुण के काम की बात करें तो इस साल उनके पास कई फिल्में हैं हाल ही में उनकी फिल्म 'कुली नंबर 1' रिलीज हुई है.
Source : News Nation Bureau