प्रीति जिंटा ने स्पेशल अंदाज में बॉबी देओल को किया बर्थडे विश, बोलीं- अभी तक माफ नहीं किया...

प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने अपनी यादों के पिटारे से एक किस्सा शेयर करते हुए बॉबी देओल (Bobby Deol Birthday) को बर्थडे विश किया है

प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने अपनी यादों के पिटारे से एक किस्सा शेयर करते हुए बॉबी देओल (Bobby Deol Birthday) को बर्थडे विश किया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
bobby deol

प्रीति जिंटा ने बॉबी देओल को किया बर्थडे विश( Photo Credit : फोटो- @iambobbydeol Instagarm)

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) आज 27 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी बॉबी देओल (Bobby Deol) को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने भी बड़े ही खास अंदाज में बॉबी को बर्थडे विश किया है. प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने अपनी यादों के पिटारे से एक किस्सा शेयर करते हुए बॉबी देओल को विश किया है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: श्रीदेवी-बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे करण जौहर !

प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरे डार्लिग बॉबी...मुझे याद है कि न्यूजीलैंड में इस शूटिंग के लिए हमने कैसे तुम्हारे लिए कपड़े खरीदे थे और मैं तुम्हारी को-स्टार की बजाए तुम्हारी असिस्टेंट जैसा महसूस करने लगी थी. मैंने तुम्हें अभी तक माफ नहीं किया है क्योंकि तुमने मेरा नाम प्रीतम सिंह जो रख दिया था. यही नहीं और सबको इस बात का यकीन भी करवा दिया था कि यही मेरा असली नाम है. लेकिन इससे यह सच्चाई नहीं बदल जाती है कि मैं तुम्हें सबसे ज्यादा प्यार करती हूं और तुम इस शूट में बहुत ही कमाल के लगे थे. तुम्हें भगवान हमेशा ढेर सारी खुशियां, सफलता और प्यार दे.'

यह भी पढ़ें: वेब सीरीज 'Tandav' के मेकर्स और अमेजन प्राइम वीडियो को सुप्रीम कोर्ट से झटका

धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल (Bobby Deol ने इंडस्ट्री में 25 साल का शानदार सफर भी पूरा कर लिया है. इसी के साथ बॉबी ने साल 2020 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी डेब्यू किया. बॉबी देओल (Bobby Deol) साल 2020 में फिल्म क्लास ऑफ 83 और एमएक्स प्लेयर पर प्रकाश झा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम में नजर आए. वेब सीरीज में बॉबी देओल (Bobby Deol) ने एक पाखंडी बाबा का किरदार निभाया था. वहीं फिल्म क्लास ऑफ 83 में बॉबी आईपीएस ऑफिसर के किरदार में नजर आए थे.

Source : News Nation Bureau

Preity Zinta Bobby Deol birthday Bobby Deol
Advertisment