Advertisment

Varun Dhawan Post : सामंथा के लिए वरुण धवन का छलका प्यार, ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब...

सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अपनी शानदार फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. उनकी फिल्में फैंस हमेशा देखना पसंद करते हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
2875

Varun Dhawan, Samantha( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अपनी शानदार फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. उनकी फिल्में फैंस हमेशा देखना पसंद करते हैं. हाल ही में अदाकारा की फिल्म शाकुंतलम का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसके लॉन्च इवेंट में एक्ट्रेस पहुंची थी. इतने लंबे समय के बाद अभिनेत्री को देखकर उनके फैंस काफी ज्यादा खुश थे. वहीं इस इवेंट की एक तस्वीर साझा कर सोशल-मीडिया पर एक पोर्टल ने अभिनेत्री को जमकर ट्रोल किया, जिससे काफी लोग भड़क गए हैं. गुस्सा करने वालों की लिस्ट में एक्टर वरुण धवन  (Varun Dhawan) का नाम भी शामिल है, जिन्होंने उस पोर्टल को जवाब देते हुए लिखा, 'आप किसी भी चीज के बारे में बुरा महसूस नहीं करते हैं, आप केवल क्लिकबेट की परवाह करते हैं, बेटा इंस्टाग्राम फिल्टर में भी ग्लो उपलब्ध है. बस सैम से मिलें, मुझ पर विश्वास करें कि वह चमकती है.'

यह भी पढ़ें : Pathaan trailer out : 'Pathaan' से Shahrukh ने की जबरदस्त वापसी, Deepika- John ने बखूबी दिया साथ

आपको बता दें कि सामंथा (Samantha Ruth Prabhu)ने  भी पोर्टल को करारा जवाब देते हुए लिखा, 'मैं प्रार्थना करती हूं कि आपको कभी भी महीनों के इलाज से नहीं गुजरना पड़े जैसा मेरा हुआ था और यहां आपकी चमक में जोड़ने के लिए मेरी ओर से कुछ प्यार है.' सामंथा के जवाब ने हर किसी का दिल जीत लिया था. जानकारी के लिए बता दें कि सोशल-मीडिया पर आधारित पोर्टल ने पहले सामंथा की तस्वीर साझा की और उसमें एक असंवेदनशील कैप्शन जोड़ा, जिसमें लिखा था, 'सामंथा के लिए दुखी महसूस कर रही हूं. उसने अपना सारा आकर्षण और चमक खो दी है, 

जब सभी ने सोचा कि वह दृढ़ता से तलाक से बाहर आ गई हैं और उसका पेशेवर जीवन ऊंचाइयों को छू रहा है, मायोसिटिस ने उसे बुरी तरह मारा, जिससे वह फिर से कमजोर हो गई.' बताते चलें कि पिछले साल, सामंथा ने जानकारी दी थी कि वो मायोसिटिस नामक बीमारी से जूझ रही हैं, जिसका इलाज भी उन्होंने करवाया है. हालांकि अब वो धमाकेदार वापसी कर रही हैं. 

यह भी पढ़ें : Mission Majnu trailer release : मिशन मजनू पर 'लैला' Kiara ने दिया ऐसा रिएक्शन, Sidharth को मिल गई सक्सेस

samantha ruth prabhi disease Varun Dhawan Samantha Ruth Prabhu Varun Dhawan citadel release dare varun dhawan citadel bollywood Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment