logo-image

बेरूत धमाकों में जान गंवाने वालों के लिए भावुक हुईं उर्वशी रौतेला, कही ये बात

उर्वशी रौतेला बेरूत में हाल ही में हुए विस्फोट से काफी दुखी हैं. उन्होंने कहा कि लेबनान के बेरूत के साथ मेरी सहानुभूति और प्रार्थना है. इस दुखद घटना में जानमाल के नुकसान से मैं दंग हूं

Updated on: 06 Aug 2020, 10:34 AM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूर्व ब्यूटी क्वीन उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को लगता है कि भविष्य में इतिहास की पुस्तकों को साल 2020 के लिए एक पूरे अध्याय की आवश्यकता होगी. जंगल की आग से लेकर कोविड-19 (Covid-19) महामारी और अब बेरूत में धमाका इस साल ने एक के बाद एक आपदाएं देखी हैं. उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela)ने कहा, 'भविष्य की इतिहास की पुस्तकों को साल 2020 के लिए सिर्फ एक अध्याय की आवश्यकता होगी.'

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में कोरोना का कहर, अब दिशा पाटनी के पिता मिले Covid-19 पॉजिटिव

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) बेरूत में हाल ही में हुए विस्फोट से काफी दुखी हैं. उन्होंने कहा, 'लेबनान के बेरूत के साथ मेरी सहानुभूति और प्रार्थना है. इस दुखद घटना में जानमाल के नुकसान से मैं दंग हूं. प्रभावित सभी लोगों और मदद करने के लिए अथक काम करने वालों के प्रति हमदर्दी. मैं इस बात की कल्पना भी नहीं कर सकता कि वहां के लोगों के हालात क्या होंगे. इतने लोग मारे गए, हजारों लोग घायल हैं.'

यह भी पढ़ें: सुशांत जीवित थे... एंबुलेंस में गला दबा कर मारा! इस आरोप संग ड्राइवर को आ रहे फैंस के धमकी भरे फोन

लेबनान में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के दोस्त भी हैं और वह परेशान है कि वह उन तक नहीं पहुंच सकती. उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने आगे कहा, 'मेरी दोस्त यारा एक लेबनानी गायिका है और सिंथिया सैमुअल मिस यूनिवर्स लेबनान है. वे दोनों मेरे करीबी दोस्त हैं और यह काफी दुखद है कि वे दोनों लेबनान में रहते हैं और मैं उन तक नहीं पहुंच सकती.'

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उर्वशी और गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) की फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' (Virgin Bhanupriya) ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर रिलीज हुई है. इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' (Virgin Bhanupriya) को दर्शकों से ज्यादा अच्छा रिस्पॉस नहीं मिला है. उर्वशी ने सनी देओल के साथ फिल्म 'सिंह साहेब द ग्रेट' से बॉलीवुड में कदम रखा था.