/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/14/tigerjackieshroff-11.jpg)
टाइगर श्रॉफ डांस वीडियो( Photo Credit : फोटो- @tigerjackieshroff Instagram)
बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने खुलासा किया है कि आमतौर पर स्टेज पर परफॉर्म करने से उन्हें डर लगता है और एक घटना का जिक्र किया जब सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के सामने परफॉर्म करने को लेकर वह डरे व घबराए हुए थे. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक थ्रोबैक वीडियो शेयर की जिसमें वह दो फ्लिप और फिर फ्लाइंग किक करते नजर आ रहे हैं. वहीं, अक्षय उन्हें चीयर करते नजर आ रहे हैं.
अटाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने क्लिप के साथ कैप्शन में लिखा, 'आमतौर पर स्टेज पर परफॉर्म करने से डरता हूं और यह खास दिन और ज्यादा डरा हुआ था जब हमारे दिग्गज एक्शन हीरो अक्षय कुमार सर ने मुझसे दर्शकों को कुछ किक्स दिखाने के लिए कहा था. बस खुश हूं कि मैंने खराब नहीं किया था. प्रेशर..थ्रोबैक.'
यह भी पढ़ें: अनुभव सिन्हा की इस फिल्म को पूरे हुए 19 साल, बोले- कुछ फिल्में चलती हैं और...
वहीं हाल ही में जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने नेपोटिज्म पर कहा था कि मेरे पिता का बेटा होने के नाते, एक स्टार के बेटे होने का अतिरिक्त दबाव है. लोगों को लगता है कि यह हमारे लिए बहुत आसान है. मैं झूठ नहीं बोलूंगा, एक तरह से यह ध्यान देने में मदद कराता है. यह उन लोगों के लिए आसान है जो फिल्म उद्योग से हैं लेकिन इसे अपने दम पर बनाने का प्रयास दोगुना है. मैं अपने पिता की छाया से बाहर निकलने में कामयाब रहा.
यह भी पढ़ें: 2 हाउस स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अभिनेत्री रेखा होम क्वारंटाइन
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) बड़े पर्दे पर आखिरी बार फिल्म 'बागी 3' में नजर आए थे. फिल्म में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) मुख्य किरदारो में नजर आए थे. फिल्म 6 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जिसके कुछ दिनों बाद ही देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन हो गया. इस लॉकडाउन का असर फिल्म की कमाई पर भी देखने को मिला. फिल्म में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था.
Source : IANS/News Nation Bureau