Advertisment

Venkatesh B'Day: सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती को जन्मदिन पर इन सितारों ने किया विश

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती (Venkatesh Daggubatti) आज अपना 62वां जन्मदिन (Venkatesh Daggubatti birthday) मना रहे हैं.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
venkatesh 1200

Venkatesh Daggubati Birthday ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती (Venkatesh Daggubatti) आज अपना 62वां जन्मदिन (Venkatesh Daggubatti birthday) मना रहे हैं. एक्टर को साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर्स में एक माना जाता है. आज उनके जन्मदिन के अवसर पर कई स्टार्स ने उन्हें विश किया है और जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी हैं. इनमे अभिनेता चिरंजीवी (Chiranjeevi) , राणा दग्गुबाती (Rana Daggubatti) और खुशबू सुंदर (Khushboo Sundar) सहित कई अन्य हस्तियों का नाम शामिल है. 

आपको बता दें कि, ट्विटर पर मेगास्टार चिरंजीवी ने वेंकटेश के साथ एक सेल्फी शेयर की है. फोटो में चिरंजीवी ने काले और सफेद रंग की शर्ट पहनी है, जबकि वेंकटेश ने मैरून पोशाक पहनी हुई है. दोनों स्टार्स फोटो में मुस्कुराते हुए पोज देते दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर के साथ चिरंजीवी ने कैप्शन में लिखा "हैप्पी बर्थडे...पार्टी कहां है?"

वेंकटेश के भतीजे राना दग्गुबाती ने भी सोशल मीडिया पर उनके लिए एक पोस्ट शेयर किया. साथ में कैप्शन दिया "ये रहा विक्ट्री वी का बर्थडे सीडीपी. हैप्पी बर्थडे चिन्नाना.@VenkyMama #VoiceOfVictory #HBDVictoryVenkatesh." साथ ही, खुशबू सुंदर ने भी अपनी और वेंकेटेश की कई पुरानी तस्वीरें पोस्ट कीं. उन्होंने लिखा, "मेरे सबसे प्यारे मेरे प्यारे मेरे सबसे प्यारे दोस्त @VenkyMama को जन्मदिन मुबारक हो. आपको अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और सफलता के लिए शुभकामनाएं भेज रहा हूं."

यह भी पढ़ें - Nawazuddin Siddiqui: ऋषभ शेट्टी से जलते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी, खुद बयां किया सच

यह भी पढ़ें - Golden Globe Awards 2023: गोल्डन ग्लोब अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुई RRR,राम चरण ने दी बधाई

एक्टर वेंकेटेश के वर्क फ्रंट की बात करें तो, वेंकटेश सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आने वाले हैं. सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म में पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, राघव जुयाल, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल, पलक तिवारी और मालविका शर्मा जैसे कई एक्टर्स शामिल हैं. आपको बता दें कि, फिल्म अप्रैल 2023 को रिलीज होने वाली है.

Venkatesh Daggubati Photo Rana daggubati Entertainment News news-nation Regional Cinema Venkatesh Daggubati 62nd birthday Venkatesh Daggubati birthday फोटो
Advertisment
Advertisment
Advertisment