Nawazuddin Siddiqui: ऋषभ शेट्टी से जलते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी, खुद बयां किया सच

कन्नड़ स्टार ऋषभ शेट्टी अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'कंतारा' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं.

कन्नड़ स्टार ऋषभ शेट्टी अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'कंतारा' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
fvgblkjdfgbv

Nawazuddin Siddiqui with Rishabh Shetty ( Photo Credit : Social Media)

कन्नड़ स्टार ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'कंतारा' (Kantara) को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. बता दें कि एक्टर की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है. अपनी ब्लॉकबस्टर की सफलता का आनंद ले रहे अभिनेता ने हाल ही में एक कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी से मुलाकात की थी. जहां दोनों ने इंडस्ट्री में अपने सफर के बारे में बात की. मीडिया से बातचीत के दौरान, 'हीरोपंती 2' (Heropanti 2)  के अभिनेता ने सभी को चौंका दिया जब उन्होंने कहा कि उन्हें ऋषभ से जेलेसी होती है.

Advertisment

दरअसल, 'कंतारा' स्टार की तारीफ करते हुए नवाजुद्दीन ने कहा, "पूरे देश ने ऋषभ को देखा और वह सभी स्तब्ध है. उन्होंने इसका या किसी भी चीज का प्रचार नहीं किया, वह चुपचाप चले गए और सभी को प्रभावित कर दिया. अगर कोई अच्छा काम करता है, तो जेलेसी की भावना और साथ ही, कम्पटीशन करने की ललक प्रेरित करती है." जब एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि आपका जेलेसी से क्या मतलब है, तो अभिनेता ने जवाब दिया, "बिल्कुल जेलस, ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि वह इतना अच्छा काम कर रहे हैं. यह उस नेगिटिव तरह की ईर्ष्या नहीं है, बल्कि यह आपको अपने ऊपर खड़ा कर देती है, ताकी आप और कड़ी मेहनत कर सकें." 

एक्टर नवाजुद्दीन की सराहना का जवाब देते हुए ऋषभ ने कहा, "मैंने नवाज भाई की कई फिल्में देखी हैं और कड़ी मेहनत और प्रयास से भरी उनकी यात्रा देखी है. वह हमारे जैसे हैं, हम आम लोग हैं जिनका कोई बैकग्राउंड नहीं है लेकिन हम इसमें आना चाहते हैं. वह मेरे लिए इंस्पिरेशन हैं, वह थिएटर से आए हैं और उन्होंने कई सारी छोटी रोल भी किए हैं. यहां तक की हमने कई सारे छोटे रोल कन्नड़ सिनेमा में भी किए हैं बड़ा ब्रेक मिलने से पहले, वह मेरे सीनियर हैं, हमारी जर्नी सेम है".

यह भी पढे़ं - Selfiee: फिल्म सेल्फी के लिए इस अंदाज में दिखें Akshay Kumar, देखें तस्वीर

आपको बता दें कि, इवेंट के बाद दोनों सितारों ने एक-दूसरे के साथ तस्वीरें भी शेयर की. साथ ही एक-दूसरे के लिए प्यारा नोट भी लिखा. 

Entertainment News Bollywood News news-nation Nawazuddin Siddiqui news nation bollywood news फोटो Photo risabh shetty
Advertisment