Golden Globe Awards 2023: गोल्डन ग्लोब अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुई RRR,राम चरण ने दी बधाई

एस एस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' भारत मे तो अपना नाम रौशन किया ही है.

author-image
Divya Juyal
New Update
pjimage 18 9

Ram Charan with SS Rajamouli ( Photo Credit : Social Media)

एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' ने भारत मे तो अपना नाम रौशन किया ही है. लेकिन अब यह फिल्म इंटरनैशनल स्टेज पर भी खूब नाम कमा रही है. पहले फिल्म 'आरआरआर' ने जापान में धमाकेदार कमाई की और सभी जापानियों का दिल जीता. साथ ही अब सुनने में आ रहा है कि, आरआरआर ने गोल्डन ग्लोब्स में एक नहीं, बल्कि दो नामांकन हासिल किए हैं. फिल्म, जिसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिकाओं में हैं, ने बेस्ट चित्र - गैर-अंग्रेजी भाषा के साथ-साथ नातु नातु के लिए बेस्ट मूल गीत के लिए नामांकन प्राप्त किया है. इस खुशी के अवसर पर आरआरआर स्टार राम चरण ने सोशल मीडिया पर फिल्म निर्माता के लिए एक पोस्ट शेयर किया है. 

Advertisment

दरअसल, एक्टर राम चरण ने गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स नामांकन की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, "क्या गर्व का क्षण है @ssrajamouli garu! आपको विश्व सिनेमा पर विजय प्राप्त करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. सम्मानित किया कि #RRRMovie ने बेस्ट गैर-अंग्रेजी भाषा की फिल्म जीती और @goldenglobes अवार्ड्स में बेस्ट मूल गीत का नामांकन! बधाई टीम RRR!!."इससे पहले, फिल्म के को-स्टार जूनियर एनटीआर ने भी सोशल मीडिया पर इस खबर की घोषणा की थी. प्रसिद्ध अभिनेता ने बीते दिन ट्वीट किया, और लिखा "खुश हूं कि #RRRMovie को गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में दो श्रेणियों में नामांकित किया गया है! हम सभी को बधाई."

इसके अलावा, आलिया भट्ट और एसएस राजामौली ने भी इस खबर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया. एसएस राजामौली ने इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी शेयर करते हुए लिखा, "दो श्रेणियों में #RRRMovie को नामांकित करने के लिए @goldenglobes में जूरी को धन्यवाद. पूरी टीम को बधाई ... सभी फैंस और दर्शकों को आपके बिना शर्त प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद." 

यह भी पढ़ें- Nawazuddin Siddiqui: ऋषभ शेट्टी से जलते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी, खुद बयां किया सच

फिल्म की स्टोरी लाइन की बात करें तो, आरआरआर  में जूनियर एनटीआर और राम चरण स्वतंत्रता सैनानी की भूमिका निभा रहे है. फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिका हैं. साथ ही RRR में सुपरस्टार अजय देवगन ने भी अपनी प्रेजेंट से चार चांद लगाए है. आरआरआर ने दुनिया भर में लगभग 1144 करोड रुपए की कमाई की है, जो की एक भारतीय ओरिजिन फिल्म के लिए बहुत बड़ी बात है.

Golden Globe Awards Ram Charan Rajinikanth SS Rajamouli RRR Golden Globe nominations Jr NTR rrr golden globes RRR SS Rajampuli
      
Advertisment