Sonnalli Sehgal Reception: सोनाली सहगल के वेडिंग रिसेप्शन पर इन सितारों ने की शिरकत, लगाए चार चांद

बीते दिन नए कपल सोनाली सहगल और अशेष सजनानी ने शादी के बाद एक ग्रैंड पार्टी थ्रो की थी. इस पार्टी में बॉलीवुड को कौन-कोन से सितारे नजर आएं जानते हैं.

author-image
Divya Juyal
New Update
Sonnalli Sehgal  1

Sonnalli Sehgal Reception( Photo Credit : Social Media)

'प्यार का पंचनामा 2' में अपने परफॉरमेंस के लिए जानी जाने वाली पॉपुलर एक्ट्रेस सोनाली सहगल (Sonnalli Sehgal) ने 7 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अशेष सजनानी (Ashesh Sajnani) के साथ शादी कर ली. यह जोड़ा ने अपने परिवार के सदस्यों और कुछ करीबी दोस्तों की प्रेजेंस में मुंबई शहर के एक गुरुद्वारे में विवाह बंधन में बंध गया. हालांकि, अंतरंग शादी के बाद, सोनाली सहगल और आशीष सजनानी ने गुरुवार की रात एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन के साथ फिल्म इंडस्ट्री से अपने दोस्तों और को-एक्टर्स के साथ अपनी नई शुरुआत का जश्न मनाया. जहां की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं. 

Advertisment

आपको बता दें कि, सोनाली सहगल और आशीष सजनानी की शादी के ग्रैंड रिसेप्शन में फिल्म इंडस्ट्री से एक्ट्रेस के कुछ करीबी दोस्तों और सहयोगियों ने भाग लिया, जिसमें राजकुमार राव और पतरालेखा, नुसरत भरूचा, वरुण शर्मा, आदित्य सील और अनुष्का रंजन, रवि दुबे और कई अन्य सितारें शामिल थे. दूसरी ओर, नवविवाहित जोड़े को एक साथ पोज देते हुए और पैपराजी फोटोग्राफरों के साथ बातचीत करते देखा गया. बाद में, दुल्हन सोनाली को अपने पालतू डॉग्स को रिसेप्शन वेन्यू पर लाते हुए देखा गया, जिससे फोटोग्राफर और मेहमान दोनों हैरान रह गए.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

यह भी पढ़ें - Dipika Chiklia: 'हमारे समय में तो गले तक नहीं लगते' ओम राउत के kiss विवाद पर भड़की दीपिका चिखलिया

सोनाली सहगल के रिसेप्शन लुक के बारे में बात करें तो, चांदी के भारी-भरकम लहंगे के सेट में वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं, जिसे उन्होंने मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया था. उन्होंने अपने लुक को बेबी पिंक कलीरा, स्टेटमेंट डायमंड नेकलेस सेट और सिंदूर के साथ पूरा किया.दूसरी ओर, दूल्हे राजा आशीष सजनानी काले रंग के कुर्ते, सफेद पैंट और काले जूतों में डैपर लग रहे थे. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

यह भी पढ़ें - रिलीज से पहले विवादों में फंसी 'गदर 2', गुरुद्वारे में शूटिंग पर मचा बवाल

Nushrratt Bharuccha Varun Sharma Sonnalli Seygall news-nation Rajkummar Rao Patralekhaa bollywood
      
Advertisment