Actresses Surname After Marriage : शादी के बाद आमतौर पर लड़कियां अपना सरनेम बदल लेती हैं. लेकिन बॉलीवुड की कुछ डीवाज (Many Bollywood Divas Have Not Changed Their Surname After Marriage ) ने इस चलन को फॉलो नहीं किया है और अपना सरनेम वही रहने दिया है. हालांकि उनके पार्टनर्स को भी उनके इस डिसीजन से कोई प्रॉब्लम नहीं है. इस परंपरा में बदलाव करने वाली कई पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. तो चलिए उन अदाकाराओं के नाम को जानते हैं जिन्होंने अपना सरनेम नहीं बदला है.
दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह से शादी के बाद अपना सरनेम नहीं बदला है. उन्हें आज भी लोग दीपिका पादुकोण के नाम से ही जानते हैं. हालांकि उनके लाइफ पार्टनर रणवीर को भी इससे कोई दिक्कत नहीं है.
कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ ने साल 2021 में एक्टर विक्की कौशल संग शादी की थी, लेकिन इसके बाद भी उनका सरनेम कैफ ही है, जो उनके सोशल मीडिया पर भी देखा जा सकता है.
ट्विंकल खन्ना

ट्विंकल खन्ना ने भी अक्षय कुमार के साथ शादी के बाद अपना सरनेम नहीं बदला है. काफी पहले सरनेम पर बात करते हुए उन्होंने एक बार ये भी कहा था कि उन्होंने अक्षय से शादी की है न कि किसी ब्रांड से.
विद्या बालन

सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी के बाद भी विद्या बालन ने अपनी सरनेम नहीं बदला है. आज भी वे अपने नाम के आगे बालन ही लगाती हैं. वैसे उनके पति को भी इससे कोई प्रॉब्लम नहीं है.
अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में क्रिकेटर विराट कोहली संग शादी रचाई थी, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपना सरनेम नहीं बदला. नाही पति का सरनेम कोहली अपने नाम के आगे ऐड किया.
यह भी पढ़ें : Kishore Kumar Biopic : किशोर कुमार की बायोपिक में अब हुई इस एक्टर की एंट्री, रणबीर कपूर का पत्ता साफ
यह भी पढ़ें : The Kapil Sharma show : सेट से खाना पैक करके ले जाती..., कृष्णा अभिषेक का अर्चना पर वार, ऐसा था रिएक्शन