/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/26/jhgjyj-21.jpg)
Krushna Abhishek( Photo Credit : Social media)
'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma show) का हर एपिसोड धमाकों से भरा होता है. इसके अपकमिंग एपिसोड में कई म्यूजिशियन नजर आने वाले हैं. आकृति कक्कड़, शंकर महादेवन, शान, सुकृति कक्कड़, निर्मल कक्कड़, प्रकृति कक्कड़, निकिता गांधी, शाश्वत, रोमी, सिद्धार्थ महादेवन और शिवम महादेवन इस बार एपिसोड की शोभा बढ़ाएंगे. सोनी टीवी ने इसका नया प्रोमो शेयर किया है. नए प्रोमो में, कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) कपिल शर्मा से कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, “मैंने कितनी बार आपको चेतावनी दी है कि म्यूजिक और कॉमेडी को मिक्स न करें. अब देखो, इतने म्यूजिशियन यहां इकट्ठे हो गए हैं?”
कृष्णा का कमेंट सुनकर मेहमान, दर्शक और यहां तक कि कपिल भी हंस पड़े. कृष्णा ने फिर अर्चना पूरन सिंह की ओर देखा और कहा, "अपने घर बुलाओ और उन्हें रात का खाना बनाने के लिए कहो." जब सबने इसका कारण पूछा तो कृष्णा ने कहा कि क्योंकि आज यहां बहुत सारे लोग हैं, इसलिए वह घर के लिए खाना पैक नहीं कर पाएंगी. कृष्णा के इस जोक को सुनने के बाद दर्शकों की हंसी छूट गई.
ये भी पढ़ें-Kailash Kher : 'तमीज सीखो...' खेलो इंडिया इवेंट में बुरी तरह भड़के कैलाश खेर, CM योगी का भी लिया नाम
कपिल के जोक पर छुटी दर्शकों की हंसी
कपिल शर्मा ने तब निर्मल कक्कड़ से पूछा, “आपकी तीनों बेटियां सिंगर हैं. क्या आकृति के पापा भी गाते हैं? निर्मल ने उत्तर दिया, "अच्छा, वह अच्छा सुनते है, लेकिन वह कभी-कभी गाते हैं.कपिल के जवाब से निर्मल की हंसी छूट गई. कपिल ने कहा, 'शादी के बाद हर आदमी श्रोता बन जाता है.''
Iss weekend raat 9:30 baje, #SonyEntertainmentTelevision par #TheKapilSharmaShow mein, jamegi surili mehfil, jab hoga star singers ke saath housefull! 🎙️🤩@kapilsharmaK9@kikusharda#KrushnaAbhishekpic.twitter.com/fMmm9OvWfO
— sonytv (@SonyTV) May 26, 2023
प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, "इस वीकेंड रात 9:30 बजे, #सोनी एंटरटेंनमेंट टेलिविजन पर #TheKapilSharmaShow में, जमेगी सुरीली महफिल, जब होगा स्टार सिंगर्स के साथ हाउसफुल. द कपिल शर्मा शो हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होता है.
Source : News Nation Bureau