/newsnation/media/post_attachments/images/2021/11/01/2-92.jpg)
RRR में ये होगा खास( Photo Credit : @aliaabhatt Instagram)
थिएटर खुलने की खबर आते ही कई शानदार फिल्में रिलीज़ होने जा रही हैं. जिनमें बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'आरआरआर' का नाम भी शामिल है. हालांकि, ये फिल्म साउथ इंडस्ट्री की है. लेकिन इसका क्रेज बॉलीवुड तक है. फैंस इस फिल्म की रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. फिलहाल फिल्म तो रिलीज़ नहीं हुई है, लेकिन मूवी का टीज़र सामने आया है. फैंस को फिल्म का टीज़र खूब पसंद आ रहा है. इस फिल्म में आलिया का अलग किरदार देखने को मिलेगा. ट्रेलर इतना ज्यादा अमेज़िंग है कि आपको इसके बारे में जरूर जानना चाहिए.
यह भी पढ़ें-
ऐश्वर्या फिल्मों से दूर भागने के लिए करने लगी मॉडलिंग, जानें इसके पीछे की बड़ी वजह
आलिया ने टीज़र शेयर कर कही ये बात
फिल्म का टीज़र आलिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'भारत के सबसे बड़े एक्शन ड्रामा की एक झलक, अपने उग्र रूप में! 7 जनवरी, 2022 से सिनेमाघरों में मिलते हैं.' वीडियो में कलाकारों के फर्स्ट लुक को शेयर किया है. जिसमें स्टार कास्ट कमाल के अंदाज़ में नज़र आ रही है. जिसमें सभी शानदार लग रहे हैं. वहीं, एक्ट्रेस आलिया भट्ट सीता के लुक में नज़र आ रही हैं. आप भी देखें वीडियो-
आलिया ने इससे पहले फिल्म का पोस्टर भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. जिसमें फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर जानकारी थी. दर्शकों को फिल्म का पोस्टर भी काफी पसंद आया था. ऐसे में टीज़र रिलीज़ होने के बाद फैंस में एक्साइटमेंट लेवल और बढ़ गया है.
यह भी पढ़ें-
भारत की हार के बाद खिलाड़ियों के समर्थन में आए अर्जुन कपूर, बोले- 'उन्हें सांस लेने दें'
आपको बता दें कि फिल्म 'आरआरआर' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. जिसमें अलग-अलग इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार अपनी एक्टिंग का दम दिखाते नज़र आएंगे. इन कलाकारों में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर, राम चरण का नाम शामिल है. इसके अलावा अजय देवगन, आलिया भट्ट, ओलिविया मॉरिस दिखेंगे. फिल्म डीवीवी एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले बन रही है. जिसका निर्देशन एसएस राजामौली कर रहे हैं. जिसे हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज़ किया जाएगा. इस फिल्म को देखने के लिए फैंस को थोड़ा और इंतज़ार करना होगा. क्योंकि ये फिल्म अगले साल पहले ही 7 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है.
Source : News Nation Bureau