भारत की हार के बाद खिलाड़ियों के समर्थन में आए अर्जुन कपूर, बोले- 'उन्हें सांस लेने दें'

दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के 111 रन के लक्ष्य को महज 14.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
arjun kapoor

टीम इंडिया का सपोर्ट में आए अर्जुन कपूर( Photo Credit : फोटो- @arjunkapoor Instagram)

आइसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया, जहां भारत को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हरा दिया. इस खराब प्रदर्शन की कारण सोशल मीडिया पर लोग टीम इंडिया को ट्रोल कर रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) टीम इंडिया के सपोर्ट में आए हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए टीम का मनोबल भी बढ़ाया है. बता दें कि दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के 111 रन के लक्ष्य को महज 14.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस हार के बाद भारत की टीम के कप्तान विराट कोहली काफी निराश दिखे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: जब शाहरुख खान ने कटार से पत्रकार पर किया हमला, जाना पड़ा जेल

publive-image

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने टीम इंडिया के सपोर्ट में किए गए पोस्ट में लिखा, 'अगर भारत एक मैच हारता है तो हमारा अहंकार टूट जाता है. इस टीम ने पिछले 10 वर्षों में हमारे चेहरों पर मुस्कान लाने और उम्मीदें पैदा करने के लिए कितना अच्छा खेला है, लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि ये वे लोग हैं जो पिछले साल से आपका मनोरंजन करने के लिए बबल में खेल रहे हैं. वे आज अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर नहीं थे, लेकिन प्रशंसकों के रूप में हमें अनुमति उन्हें देनी चाहिए कि वे सांस ले सकें और एक या दो हार से सीखें. कोई भी हारना पसंद नहीं करता है लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि कोई भी हारे हुए लोगों को पसंद नहीं करता है जो कोशिश करते हैं और दूसरे लोगों की विफलताओं पर उतरते हैं... हम अपने अहंकार को बढ़ावा देने के लिए नहीं जीत रहे हैं.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) इससे पहले भी कई बार टीम इंडिया के सपोर्ट में अपनी आवाज बुलंद कर चुके हैं. वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टीम को मिली हर पर कहा कि खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से साहस का प्रदर्शन नहीं कर सके. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के काम की बात करें तो आने वाले समय में उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं.

HIGHLIGHTS

  • टीम इंडिया के सपोर्ट में अर्जुन कपूर का पोस्ट
  • न्यूजीलैंड से हार के बाद अर्जुन का पोस्ट वायरल
  • अर्जुन कपूर के पास आने वाले समय में कई प्रोजेक्ट्स हैं
Arjun Kapoor Arjun Kapoor post
      
Advertisment