बड़ा झटका! दिल्ली में 1 जुलाई से इन वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, सरकार ने बदल दिया नियम
अपराधियों को अच्छे से पता है, जब तक ममता बनर्जी हैं, उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा : लॉकेट चटर्जी
पूर्वोत्तर राज्यों में खनन इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगा केंद्र : किशन रेड्डी
लुआन-ड्रे प्रीटोरियस टेस्ट शतक बनाने वाले सबसे युवा दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए
भारत का निचला क्रम बल्लेबाजी कौशल पर काम कर रहा है : प्रसिद्ध कृष्णा
अमिताभ बच्चन ने भावुक पोस्ट कर प्रशंसकों का आभार जताया
पुणे में फर्जी बाबा गिरफ्तार, श्रद्धालुओं से ठगी और यौन शोषण का आरोप
तेजस्वी यादव को मतदाता सूची सत्यापन की आलोचना करने का अधिकार नहीं : नीरज कुमार
बिहार की राजनीति में 'वीआईपी' के बाद 'वीवीआईपी', हेलीकॉप्टर बाबा ने बनाई नई पार्टी

The Immortal Ashwatthama : फिल्म से जुड़ा इन दो दिग्गजों का नाम, जानें वजह

विक्की कौशल आदित्य धर के ड्रीम प्रोजेक्ट, 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' (The Immortal Ashwatthama) से बाहर हो गए थे, जिसकी जानकारी सोशल मीडिया पर काफी लंबे समय से सामने आ रही है. वहीं अब फिल्म से कई बड़े स्टार के नाम जुड़ रहे हैं.

विक्की कौशल आदित्य धर के ड्रीम प्रोजेक्ट, 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' (The Immortal Ashwatthama) से बाहर हो गए थे, जिसकी जानकारी सोशल मीडिया पर काफी लंबे समय से सामने आ रही है. वहीं अब फिल्म से कई बड़े स्टार के नाम जुड़ रहे हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
342454

Jr NTR, Allu Arjun( Photo Credit : Social Media)

विक्की कौशल आदित्य धर के ड्रीम प्रोजेक्ट, 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' (The Immortal Ashwatthama) से बाहर हो गए थे, जिसकी जानकारी सोशल मीडिया पर काफी लंबे समय से सामने आ रही है. वहीं अब फिल्म से कई बड़े स्टार के नाम जुड़ रहे हैं. इससे पहले जानकारी के लिए बता दें कि Jio स्टूडियोज ने इस बड़े बजट की फिल्म का समर्थन करने का फैसला किया है. हालांकि, विक्की को शामिल किए जाने को लेकर जियो स्टूडियोज और आदित्य धर एक ही पेज पर नहीं थे, जहां आदित्य विक्की को चाहते थे, वहीं जियो स्टूडियोज उन्हें बोर्ड में लेने को लेकर तैयार  नहीं था. उन्हें यकीन नहीं था कि फिल्म उनके द्वारा लगाए गए भारी निवेश के बराबर पर्याप्त मुनाफा कमाएगी या नहीं.

Advertisment

publive-image

यह भी पढ़ें : BTS Video: सिद्धार्थ निगम ने पूछे राघव जुआल से पूछे तीखे सवाल, शहनाज गिल ने बीच में टोका

रणवीर सिंह हुए बाहर -

बताते चलें कि बीते दिन यह भी खबर आई थी कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को मुख्य भूमिका में लिया गया था. लेकिन हाल ही में सामने आई खबर ने लोगों को चौंका दिया है.  खबरों के अनुसार, रणवीर इस फिल्म से बाहर हैं. दरअसल, अब, (Allu Arjun) अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) का नाम इस लिस्ट में शामिल हो गया है. हालांकि अभी यह पूरी तरह से तय नहीं हुआ है कि फिल्म का हिस्सा कौन रहेगा ?

 इसके साथ ही फिल्म (The Immortal Ashwatthama) लीड के लिए साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का नाम लिया जा रहा है. हालांकि, अभी इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. इसलिए पहले से कुछ कहना ठीक नहीं होगा.  क्योंकि फिल्म में पहले से कई सारी चीजें बदली गईं हैं. वैसे यह फिल्म काफी दिलचस्प होने वाली है.

यह भी पढ़ें : Alia-Ranbir Anniversary: फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी पर आलिया ने पति पर लुटाया प्यार, देखें रोमांटिक फोटोज

 

Ranveer Singh Allu Arjun Jr NTR Vicky Kaushal Aditya Dhar The Immortal Ashwatthama
      
Advertisment