Thalapathy Vijay 68 : थलपति 68 में होगा जबरदस्त मसाला, टूटेंगे सारे रिकॉर्ड

थलपति विजय (Thalapathy Vijay) अपनी शानदार एक्टिंग के चलते आज हर एक दिल में राज करते हैं. एक्टर अपनी 68वीं फिल्म को करने के लिए तैयार हैं, जिसे पहले एटली डायरेक्ट करने वाले थे. लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि इसे वेंकट प्रभु डायरेक्ट करेंगे.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
3545

Thalapathy Vijay( Photo Credit : Social Media)

थलपति विजय (Thalapathy Vijay) अपनी शानदार एक्टिंग के चलते आज हर एक दिल में राज करते हैं. एक्टर अपनी 68वीं फिल्म को करने के लिए तैयार हैं, जिसे पहले एटली डायरेक्ट करने वाले थे. लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि इसे वेंकट प्रभु डायरेक्ट करेंगे. बताया जा रहा है कि इस फिल्म से विजय अपनी ही फीस का रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं.  थलपति ने अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में आधिकारिक ऐलान करते हुए बताया कि वो वेंकट प्रभु  (Venkat Prabhu) के साथ अपना अगला प्रोजेक्ट शुरू करेंगे. एक्टर के निर्माता द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, 'कास्ट और क्रू, टाइटल का ऐलान, और अन्य अपडेट प्रोडक्शन टीम द्वारा आधिकारिक तौर पर सही समय में जारी किए जाएंगे.'

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vijay (@actorvijay)

यह भी पढ़ें : Amitabh Bachchan Blog : बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ऐसी हुई थी बिग बी की हालत, बताई आपबीती, पिता ने दी थी ये सलाह

विजय की 68वीं फिल्म -

आपको बता दें कि विजय की 68वीं फिल्म को वेंकट प्रभु द्वारा निर्देशित किया जाएगा. अर्चना कल्पनाथी फिल्म की क्रिएटिव प्रोड्यूसर होंगी. वेंकट की हालिया फिल्म 'कस्टडी' थी. नागा चैतन्य स्टारर ये फिल्म कुछ खास पैसे नहीं कमा पा रही है. अब लोग वेंकट के इस प्रोजेक्ट के लिए काफी एक्साइटेड हैं. 

फिल्म लियो  -

वहीं इस बीच, विजय लोकेश कनगराज द्वारा अभिनीत फिल्म लियो में व्यस्त है. लियो में विजय के अलावा त्रिशा, संजय दत्त, अर्जुन सरजा, मायस्किन और गौतम वासुदेव मेनन लीड रोल में हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लियो में संजय दत्त विजय के पिता का किरदार निभाते नजर आएंगे, जिसके बाद से फैंस का एक्साइटमेंट फिल्म को लेकर और भी बढ़ गया है. जानकारी के लिए बता दें, लियो 19 अक्टूबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 

यह भी पढ़ें : Suchandra Dasgupta Death : पॉपुलर बंगाली एक्ट्रेस की रोड एक्सीडेंट में हुई मौत, इंडस्ट्री में मातम का माहौल


 

Source : News Nation Bureau

Yuvan Shankar Raja Venkat Prabhu leo Recent Bollywood News Kollywood Thalapathy Vijay news nation l Current Bollywood News Thalapathy Vijay 68 thalapathy vijay new film
      
Advertisment