Suchandra Dasgupta Death : पॉपुलर बंगाली एक्ट्रेस की रोड एक्सीडेंट में हुई मौत, इंडस्ट्री में मातम का माहौल

बंगाली एक्ट्रेस सुचंद्र दासगुप्ता (Suchandra Dasgupta) की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है. उनकी मौत की खबर से उनका परिवार और उनके फैंस गहरे सदमे में हैं.

बंगाली एक्ट्रेस सुचंद्र दासगुप्ता (Suchandra Dasgupta) की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है. उनकी मौत की खबर से उनका परिवार और उनके फैंस गहरे सदमे में हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
12234234

Suchandra Dasgupta ( Photo Credit : Social Media)

Suchandra Dasgupta Death : बंगाली एक्ट्रेस सुचंद्र दासगुप्ता (Suchandra Dasgupta) की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है. उनकी मौत की खबर से उनका परिवार और उनके फैंस गहरे सदमे में हैं. जानकारी के अनुसार, एक्ट्रेस एप बाइक से घर लौट रही थीं. उनका घर सोदपुर में है. बारानगर थाने के सामने घोषपारा रोड पर एक अनियंत्रित लॉरी ने बाइक के पीछे आकर जोरदार टक्कर (Suchandra Dasgupta Accident ) मार दी, जिससे सुचंद्र दासगुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सुचंद्र दासगुप्ता टीवी सीरियल्स का जाना माना चेहरा थीं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Cannes 2023 : कान्स में शामिल होने से पहले अनुष्का शर्मा ने लूटी महफिल, वायरल हुआ कैजुअल लुक

घोषपारा इलाके में सनसनी -

आपको बता दें कि सुचंद्रा छोटे पर्दे के पॉपुलर शो 'गौरी एलो' में  सपोर्टिंग एक्ट्रेस के रूप में काम कर रही थीं. हादसे से बारानगर घोषपारा इलाके में सनसनी फैल गई है. इससे पहले भी कई स्टार्स की रोड एक्सीडेंट में मौत हुई है. रोड एक्सीडेंट के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बता दें, YouTuber अमित मोंडल की पिछले फरवरी में एक एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई थी. इस खबर ने भी लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया था. 

कौन थीं सुचंद्रा दासगुप्ता ?

सुचंद्रा दासगुप्ता (Suchandra Dasgupta) बंगाली टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेसेस (Bengali Actress Accident ) में से एक थीं. उन्होंने कई फेमस बंगाली टीवी शोज में काम किया था. हालांकि शो 'गौरी' में सपोर्टिंग रोल प्ले करके भी उनकी पॉपुलैरिटी में कमी नहीं हुई थी. एक्ट्रेस की कमाल की फैन फॉलोइंग थी. उनके यूं अचानक चले जाने से बंगाली इंडस्ट्री में कोहराम मच गया है. लेकिन वो अपने फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी.

यह भी पढ़ें : Alia Kashyap Engagement: अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने सगाई की फोटो शेयर कर किया सरप्राइज, देखें फोटो

Current Bollywood News suchandra dasgupta Suchandra Dasgupta death bengali actress death Suchandra Dasgupta accident Suchandra Dasgupta death news Bollywood News Today
Advertisment