Cannes 2023 : कान्स में शामिल होने से पहले अनुष्का शर्मा ने लूटी महफिल, वायरल हुआ कैजुअल लुक

इस बार का कान्स फिल्म फेस्टिवल बेहद खास रहा, जिसमें कई सेलेब्स ने शिरकत की. वहीं अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma Cannes Debut) इस साल इस इवेंट में अपनी शुरुआत करेंगी. हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर कान्स के लिए रवाना होते हुए देखा गया.

इस बार का कान्स फिल्म फेस्टिवल बेहद खास रहा, जिसमें कई सेलेब्स ने शिरकत की. वहीं अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma Cannes Debut) इस साल इस इवेंट में अपनी शुरुआत करेंगी. हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर कान्स के लिए रवाना होते हुए देखा गया.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
0 30

Anushka Sharma( Photo Credit : Social Media)

Cannes 2023 : इस बार का कान्स फिल्म फेस्टिवल बेहद खास रहा, जिसमें कई सेलेब्स ने शिरकत की. वहीं अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma Cannes Debut) इस साल इस इवेंट में अपनी शुरुआत करेंगी. हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर कान्स के लिए रवाना होते हुए देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस साल कान्स में उनके रेड कार्पेट पर वॉक करने की उम्मीद है. ट्रैवल के लिए अनुष्का ने व्हाइट टी-शर्ट पहनी थी और इसे ब्लैक पैंट के साथ मैच किया था. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने डार्क कलर के सनग्लासेस और मैचिंग कैप वियर की थी. 

Advertisment

अनुष्का का कैजुअल लुक - 

आपको बता दें कान्स से पहले ही अनुष्का  (Anushka Sharma) ने अपने कैजुअल लुक से फैंस का ध्यान खींच लिया है, जो इंस्टाग्राम कमेंट्स पर साफ नजर आ रहा है.  एक यूजर ने लिखा, 'इनका लुक देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता!!' एक फैन ने लिखा, 'सो क्यूट.' एक अन्य ने कहा, 'वो कान्स में क्या पहनेंगी?' जानकारी के लिए बता दें कि भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन (Emmanuel Lenain) ने इस महीने की शुरुआत में कान्स में अनुष्का के शामिल होने की जानकारी दी थी. 

फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए कई बड़े सेलेब्स -

इस साल फिल्म फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व काफी मजबूत रहा है. भारतीय लोगों में अब तक ऐश्वर्या राय शामिल हैं, जो इस इवेंट की अनुभवी हैं, वो इस फिल्म फेस्टिवल में बैक-टू-बैक प्रदर्शन कर रही हैं, साथ ही साथ सारा अली खान और मृणाल ठाकुर जैसे सेलेब्स भी शामिल हुए. दोनों ने इस साल कान्स में अपनी शुरुआत की. मानुषी छिल्लर, ईशा गुप्ता, उर्वशी रौतेला, अनुराग कश्यप और गुनीत मोंगा कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 के रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाने वाले कुछ अन्य भारतीय सेलेब्स हैं.

यह भी पढ़ें : The Kerala Story: थिएटर नहीं रहा सुरक्षित, मालिकों को आ रहे धमकी भरे फोन, बोले निर्माता विपुल शाह

latest bollywood news Anushka sharma Recent Bollywood News Current Bollywood News Anushka Sharma first pics Anushka Sharma airport pics Anushka Sharma cannes Cannes 2023 Bollywood News Today anushka sharma cannes debut
Advertisment