तापसी की हुई घर वापसी, जानें क्या है पूरा मामला

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू फिलहाल तंदन में 'शाबाश मिठू' की शूटिंग कर रही हैं. जिसे छोड़कर वो अपने परिवार के पास पहुंच गई हैं. इसके पीछे क्या मामला है, आप भी जानें...

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू फिलहाल तंदन में 'शाबाश मिठू' की शूटिंग कर रही हैं. जिसे छोड़कर वो अपने परिवार के पास पहुंच गई हैं. इसके पीछे क्या मामला है, आप भी जानें...

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
242226127 1302679560167318 5645345478709519872 n

तापसी अपने परिवार के साथ मना रही दिवाली( Photo Credit : @taapsee Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू फिलहाल काफी बिज़ी चल रही हैं. वह लगातार एक के बाद एक फिल्मों की शूटिंग करती जा रही हैं. ऐसे में उनके पास खुद के लिए और परिवार के लिए समय निकाल पाना मुश्किल हो रहा है. हालांकि, कल दिवाली थी. ऐसे में तापसी ने अपने बिज़ी शेड्यूल से अपने परिवार के लिए समय निकाल लिया और दिवाली मनाने लंदन से दिल्ली पहुंच गई है. दिवाली सेलिब्रेशन के बाद तापसी ने कई फैमिली फोटो शेयर की हैं. जिसमें एक्ट्रेस अपनी फैमिली के साथ खूब एन्जॉय करते नज़र आ रहे हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें-

जैकलिन फर्नांडिस ने किया सॉन्ग Manike Mage Hithe पर डांस

फैमिली के साथ दिवाली मनाना एक बड़ी उपलब्धि : तापसी

तापसी कहती हैं, “मेरे माता-पिता दिल्ली से आए थे और हर साल की तरह दिवाली का जश्न उनके साथ मना रही हूं. मैं हर साल रंगोली बनाती हूं. हम दीयों से घर को रोशन करते हैं, जो हमने इस बार भी किया. कुछ भी असाधारण नहीं था; घर पर एक साधारण जश्न था. मुझे लगता है कि यह एक उपलब्धि है कि साल दर साल, हमारे जीवन में सभी बदलावों के बावजूद, हम हमेशा दिवाली के लिए समय निकालने और एक साथ रहने में सक्षम हैं. हर किसी का जीवन बहुत सारे बदलावों से गुजरता है लेकिन जो नहीं बदला है वह यह है कि हम हर साल त्योहार के दौरान एक साथ होते हैं. वास्तव में, मेरा शूटिंग शेड्यूल बहुत टाइट है. मैं केवल एक दिन की छुट्टी का प्रबंध कर सका, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं दिवाली के लिए घर आ सकी."

यह भी पढ़ें-

शादी से पहले आलिया-रणबीर ने किया काली पूजन, तस्वीरें हो रही वायरल

बता दें कि तापसी ने क्रिकेटर मिथाली राज की ज़िंदगी पर आधारित फिल्म 'शाबाश मिठू' का कुछ हिस्सा शूट किया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट करते हुए कहा, "यह असली था," उन्होंने कहा, "मैं क्रिकेट खेलने वाले अपने साथियों और मेरे निर्देशक, श्रीजीत मुखर्जी, जो इतने बड़े क्रिकेट प्रशंसक हैं, के उत्साह को महसूस कर सकती थी. उनका उत्साह और आनंद मुझ पर छा गया. हमने वहां केवल एक दिन की शूटिंग की थी, लेकिन मुझे एहसास हुआ कि यह मेरे जीवन का एक ऐतिहासिक क्षण है. जहां मैं न केवल उस जगह का दौरा कर रही हूं, बल्कि मैं उस मैदान पर क्रिकेट खेल रही हूं, जिससे मैं इसे अपने काम का हिस्सा बना रही हूं. जो रहेगा भावी पीढ़ी के लिए. मैं इन दिनों को जीवन भर याद रखूंगी."

बता दें कि फिल्म के और सितारें कृति सेनन, टाइगर श्रॉफ, हुमा कुरैशी, सोनाक्षी सिन्हा फिलहाल लंदन में ही है. ऐसे में लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या तापसी फिल्म के दूसरे स्टार्स को ट्रिप पर ज्वॉइन कर सकते हैं. जिस पर तापसी का कहना है कि वो जानती हैं कि उनके साथी स्टार्स लंदन में हैं, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि वो उन्हें ज्वॉइन कर पाएंगी. 

Source : News Nation Bureau

#TaapseePannuLatestMovie diwali #TaapseePannuUpcomingMovie #TaapseePannuUpcomingFilm #TaapseePannu #TaapseePannuDiwali
Advertisment