Advertisment

जैकलिन फर्नांडिस ने किया सॉन्ग Manike Mage Hithe पर डांस

बॉलीवुड (Bollywood) स्टार्स किसी ना किसी वजह से सुर्खियों मे रहते हैं. चाहे वजह कुछ भी हो. इस समय बॉलीवुड मोस्ट हॉट एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez)चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
yohani1200 RES

Jacqueline Fernandez And Yohani Singer ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

बॉलीवुड (Bollywood)स्टार्स किसी ना किसी वजह से सुर्खियों मे रहते हैं. चाहे वजह कुछ भी हो. इस समय बॉलीवुड मोस्ट हॉट एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez)चर्चा का विषय बनी हुई हैं.  जैकलिन का नाम फिल्म इंडस्ट्री के खूबसूरत अदाकाराओं में शुमार है. उनका नाम आते ही फैंस की धड़कने थम जाती है. अदाकारा अपनी प्यारी -प्यारी अदाओं से सभी का दिल जीत लेती हैं. वो अक्सर अपने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट करती हैं. जिससे सभी का ध्यान अपनी ओर खीच लेती है. हालही में एक्ट्रेस ने एक डांस विडियो शेयर किया है. जो जमकर वायरल हो रहा है. लोगों को उनका विडियो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. दरअसल की  पॉपुलर सिंगर योहानी (Yohani) के साथ जैकलिन का विडियो वायरल हो रहा है. 

यह भी जानें -लालच के चलते शमिता शेट्टी ने तेजस्वी प्रकाश का खोला राज

आपको बता दें कि पॉपुलर सिंगर योहानी इस समय सुर्खियों में बनी हुई है. उनके गाने को लोगों ने दिल खोल कर प्यार दिया है. जिस वजह से इस समय उनके सितारे बुलंदी पर है. वहीं जब सभी एक्ट्रेस को फैंस ने योहानी के साथ डांस मूव्स करते हुए देखा तो लोगों की खुशी दुगुनी हो गई. एक तरफ योहानी और दूसरी तरफ जैकलिन वायरल विडियो में थिरकते हुए नजर आ रही थी. दिवाली के मौके को और भी खास बनाने के लिए इन दोनों स्टार्स ने मिलकर अपने फैंस को सरप्राइज दिया है. जो लोगों को वाकई किसी दिवाली गिफ्ट से कम नहीं लगा.

वायरल विडियो -

जैकलिन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez)ने इस वायरल विडियो को हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. जिसमें  सिंगर योहानी (Yohani)उनके साथ नजर आ रही थी.  उन्होंने वायरल सॉन्ग Manike Mage Hithe पर डांस मूव्स करके सोशलमीडिया का तापमान बढ़ा दिया. जब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया है, तब से यह छा गया है. लोगों ने इसे जमकर वायरल किया है. और प्यार भी खूब दिया है.

Yohani ManikeMageHithe #JacquelineFernandez
Advertisment
Advertisment
Advertisment