शादी से पहले आलिया-रणबीर ने किया काली पूजन, तस्वीरें हो रही वायरल

आलिया और रणबीर ने शादी से पहले दिवाली के मौके पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. जिसमें दोनों काली पूजन के लिए पहुंचे हैं. दोनों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

आलिया और रणबीर ने शादी से पहले दिवाली के मौके पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. जिसमें दोनों काली पूजन के लिए पहुंचे हैं. दोनों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
253084965 122316866878236 6657555552161530308 n

रणबीर-आलिया ने किया काली पूजन( Photo Credit : @aliaabhatt Instagram)

आलिया और रणबीर अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फैंस को भी इंतज़ार है कि दोनों कब शादी करेंगे. फिलहाल खबरें आ रही थी कि दोनों दिसंबर में शादी कर सकते हैं. हालांकि, इस पर अभी तक आलिया या रणबीर की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है. इस बीच हाल ही में आलिया और रणबीर की एक प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. फैंस भी दोनों की इस तस्वीर पर जमकर प्यार लूटा रहे हैं. साथ ही कमेंट कर दोनों की शादी को लेकर सवाल पूछ रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें-

दिवाली के मौके पर दीपिका पादुकोण का लुक हुआ वायरल

आलिया ने कैप्शन में रणबीर के लिए दिया प्यारा मैसेज

इस तस्वीर को आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें रणबीर ने आलिया को अपनी बाहों में लिया हुआ है. दोनों एक-दूसरे को बड़े ही प्यार से निहारते नज़र आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- 'आलिया भट्ट और थोड़ा प्यार...हैपी दिवाली.' इसके साथ उन्होंने हार्ट वाला इमोजी शेयर किया है.

इसके अलावा एक तस्वीर और वायरल हो रही है. जिसमें दोनों ने अयान मुखर्जी के साथ पोज़ दिया है. बता दें कि अयान आलिया की अपकमिंग फिल्म 'ब्रहास्त्र' का निर्देशन कर रहे हैं. ये तस्वीरें देखकर फेस्टिव वाइब्स आ रही है. बता दें कि तीनों दिवाली के मौके पर काली पूजा सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस दौरान ईटाइम्स ने उन्हें कैमरे में कैद किया.

आलिया ने फेस्टीव सीज़न के लिए ब्लू कलर चूज़ किया है. जिसमें वो ब्लू लहंगे में कमाल का लुक देती नज़र आ रही हैं. उन्होंने वेवी हेयर और स्टेटमेंट ईयरिंग्स के साथ अपने लुक को कंपलीट किया है. वहीं, रणबीर ने इस मौके पर ब्लैक कुर्ता स्टाइल किया है. जिसमें उनका लुक काफी एलिगेंट लग रहा है.  

इसके अलावा बात करें दोनों के वर्कफ्रंट की तो आलिया जहां अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रम्हास्त्र' में दिखेंगी. जिसमें उनके साथ महानायक अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन नज़र आएंगे. फिल्म 'आरआरआर' में वो साउथ सुपरस्टार राम चरण के सात दिखेंगे. वहीं, रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म 'शमशेरा' में दमदार अंदाज़ में नज़र आने वाले हैं. जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है. 

Source : News Nation Bureau

#AliaRanbirDiwali #AliaRanbirMarriage #AliaaRanbirKaliPooja #AliaaRanbirPhotos
Advertisment