एथलीट वाला लुक पाने के लिए ये अभिनेत्री कर रही है ऐसे उपाय, जानिए क्या है वजह

अभिनेत्री तापसी पन्नू अपनी आगामी स्पोर्ट्स फिल्म 'रश्मि रॉकेट' में एक एथलीट की भूमिका निभा रही हैं. तापसी इस फिल्म में पूरी तरह एक एथलीट की तरह दिखना चाहती हैं और इसी कारण वह इइन दिनों संतुलित डाइट ले रही हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
athlete

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : सोशल मीडिया)

अभिनेत्री तापसी पन्नू अपनी आगामी स्पोर्ट्स फिल्म 'रश्मि रॉकेट' में एक एथलीट की भूमिका निभा रही हैं. तापसी इस फिल्म में पूरी तरह एक एथलीट की तरह दिखना चाहती हैं और इसी कारण वह इइन दिनों संतुलित डाइट ले रही हैं. अभिनेत्री ने अपने सुबह के भोजन की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा कर यह जानकारी दी.

Advertisment

ये भी पढ़ें- 'कुमकुम भाग्य' की अभिनेत्री को अपने ही पिता से जान का खतरा, बताई ये वजह

उन्होंने फोटो साझा करते हुए लिखा, "'रश्मि रॉकेट' के लिए तैयारी करना अच्छा लग रहा है. अपने दिन की शुरूआत ढेर सारे कार्बोहाइड्रेट वाले नाश्ते के साथ कर रही हूं. डायटीशियन मुनमुन गेनिरवाल ने कहा है कि एथलेटिक बॉडी पाने के लिए केवल प्रोटीन लेना काफी नहीं है, बल्कि सही संतुलन रखना महत्वपूर्ण है. मेरी प्लेट में शकरकंद की टिक्कियां हैं, उच्च-काबोर्हाइड्रेट के कारण इन्हें खाने की सलाह मुनमुन ने दी है और मैं इसके बढ़िया स्वाद के कारण इसे खाने की सलाह देती हूं!"

ये भी पढ़ें- सुशांत मामले पर सुब्रमण्यम स्वामी बोले, बॉलीवुड कार्टेल की पहचान होना बाकी

अभिनेत्री नवंबर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी. फिल्म में अपने लुक की फोटो साझा करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, "लंबे समय के बाद वापस ट्रैक पर आ रही हूं. इस नबंवर में रश्मि रॉकेट की शूटिंग शुरू हो रही है." आकाश खुराना के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म कच्छ के रण की एक धावक के पर आधारित है. फिल्म में अभिनेता प्रियांशु पेंयुली तापसी के पति की भूमिका निभाते नजर आएंगे.

Source : IANS

Entertainment News taapsee pannu new film Rashmi rocket Taapsee Pannu Bollywood News
      
Advertisment