इंतजार हुआ खत्म, इस दिन रिलीज होगी तापसी की 'Looop Lapeta'

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने फिल्म 'लूप लपेटा' (Looop Lapeta) का एक टीजर शेयर करते हुए बताया कि फिल्म 22 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने फिल्म 'लूप लपेटा' (Looop Lapeta) का एक टीजर शेयर करते हुए बताया कि फिल्म 22 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
loop lapeta1

तापसी पन्नू की थ्रिलर फिल्म 'लूट लपेटा' 22 अक्टूबर को होगी रिलीज( Photo Credit : फोटो- @taapsee Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की मच अवेटेड फिल्म 'लूप लपेटा' (Looop Lapeta) की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने फिल्म 'लूप लपेटा' (Looop Lapeta) का एक टीजर शेयर करते हुए बताया कि फिल्म 22 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के साथ अभिनेता ताहिर राज भसीन लीड रोल में नजर आएंगे. 12 सेकंड की अनाउंसमेंट वीडियो पोस्ट करते हुए, दोनों सितारों ने प्रशंसकों से कॉमिक थ्रिलर के लिए तैयार रहने के लिए कहा. तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने पोस्ट में लिखा, 'सावी और सत्या से मिलने के लिए तैयार हो जाएं.. 'लूप लपेटा' 22 अक्टूबर, 2021 को सिनेमाघरों में. एक कॉमिक थ्रिलर जो कम ही देखने को मिलती है.' 

Advertisment

यह भी पढ़ें: संजय लीला भंसाली ने कायम रखी 'परंम्परा', विवादों में फंसी 'Gangubai Kathiawadi'

ताहिर राज भसीन ने लिखा, 'सावी और सत्या के साथ अपने अपनी जिंदगी की राइड के लिए तैयार हो जाइए .. 'लूप लपेटा' 22 अक्टूबर 2021 को सिनेमाघरों में.' आकाश भाटिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1998 की जर्मन फिल्म 'रन लोला रन' का हिंदी रूपांतरण है.' इस फिल्म में फ्रांका पोटेंते ने अभिनय किया है और टॉम टायकवर ने निर्देशित किया है. बॉलीवुड में साल 2003 में इस कॉन्सेप्ट पर 'एक दिन 24 घन्टे' बन चुकी है. इस फिल्म में नंदिता दास और राहुल बोस ने अभिनय किया था. फिल्म में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) सावी नामक एक किरदार निभा रही हैं.

यह भी पढ़ें: 'पठान' में शाहरुख को दुश्मनों से बचाते नजर आएंगे सलमान, 20 मिनट तक चलेगी फाइट

इस फिल्म के अलावा तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) फिल्म 'रश्मि रॉकेट' में दिखाई देंगी, जहां वह कच्छ के रन से एक एथलीट की भूमिका में नजर आएंगी. रश्मि रॉकेट एक ऐसी एथलीट की कहानी है, जो गरीबी और कठिनाइयों को पछाड़ अपनी पहचान बनाती है. आकाश खुराना के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रियांशु पेनयुली तापसी के पति की भूमिका नजर आएंगे. बता दें कि तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में उनके घर आयकर विभाग (Income Tax Department) ने छापा मारा था. 

(इनपुट- आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

film looop lapeta Taapsee Pannu tahir raj bhasin
Advertisment