बर्थडे पर हुआ कुछ ऐसा कि रोने लगीं स्वरा भास्कर, वीडियो वायरल

स्वरा भास्कर ने अपना कल अपना 33वां जन्मदिन (Swara Bhaskar Birthday)  सेलिब्रेट किया. इस जन्मदिन पर उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे रोते हुए नजर आ रही हैं.

स्वरा भास्कर ने अपना कल अपना 33वां जन्मदिन (Swara Bhaskar Birthday)  सेलिब्रेट किया. इस जन्मदिन पर उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे रोते हुए नजर आ रही हैं.

author-image
Karm Raj Mishra
New Update
Swara Bhaskar

Swara Bhaskar( Photo Credit : फोटो- @reallyswara Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया वे बेखौफ होकर अपने विचारों को साझा करती रहती हैं. और इसको लेकर कई बार वो ट्रोल भी हो जाती हैं. कल यानी 09 अप्रैल को उन्होंने अपना 33वां जन्मदिन (Swara Bhaskar Birthday)  सेलिब्रेट किया. इस जन्मदिन पर उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे रोते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो में वह केक काटती नजर आ रही हैं. उनके बर्थडे से पहले उनकी फैमिली ने उन्हें सरप्राइज दिया था.

Advertisment

फैमिली की ओर से मिले सरप्राइज से वो इतना ज्यादा इमोशनल हो गईं कि वो रोने लगी. स्वरा भास्कर ने वीडियो शेयर करके लिखा है, मेरे पेरेंट्स और साथ काम करने वालों ने मेरी बर्थडे ईवनिंग पर सेलिब्रेशन रखा था, यह अडवांस में था तो मैं सरप्राइज्ड रह गई. मैं सच में सरप्राइज्ड थी. मैं दुनिया की सबसे लकी इंसान हूं जिसे ऐसे पेरेंट्स परिवार और ये दोस्त मिले.

ये भी पढ़ें- सुनिधि, शालमली ने रिलीज़ किया अपना नया गाना 'Here is beautiful'

वीडियो में रोने लगीं स्वरा

स्वरा भास्कर ने आधी रात को केक कटिंग सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में स्वरा के सामने तीन केक रखे नजर आ रहे हैं. उनके आसपास उनके फ्रेंड्स और कलीग्स नजर आ रहे हैं. ये वीडियो उनका कोई फ्रेंड्स बना रहा था. हो सकता है कि वीडियो पर स्वरा के पैरंट्स हों और उन्हें देखकर स्वरा इमोशनल नजर आ रही हैं. इसके बाद केक काटते हुए स्वरा भास्कर बीच में ही रो पड़ती हैं.

स्वरा ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए अपने पैरंट्स, दोस्तों और साथ काम करने वालों का दिल से शुक्रिया अदा किया है और खुद को सबसे लकी बताया है. स्वरा के इस पोस्ट पर उनके फैन्स ने जमकर कॉमेंट किया है और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. एक ने उन्हें रियल झांसी की रानी कहकर हैपी बर्थडे कहा है. कुछ ने उन्हें बहादुल लड़की कहकर विश भेजा है. 

ये भी पढ़ें- देश को मजबूत करने का काम कर रही हैं दिशा पटानी, देखिए कैसे

सोनम कपूर ने किया बर्थडे विश

स्वरा के बर्थडे पर सोनम कपूर ने भी पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है, प्यारी बहन, हमने बस 1 दिन बात की और ऐसा लगा कि दोस्ती भगवान की बनाई हुी है. साक्षी, बिंदिया और चंद्रिका... जो भी रोल तुमने निभाया, उनमें से मेरा फेवरिट वो रहेगा जो तुम ऑफ-स्क्रीन हो. वक्त के साथ तुम्हारी आवाज और बुलंद हो. ढेर सारा प्यार. हैपी बर्थडे स्वरू. इस पर स्वरा ने जवाब दिया है, लव यू सो मच सोनम, तुम बेस्टेस्ट हो.

HIGHLIGHTS

  • केक काटने के बाद भावुक हुईं स्वरा 
  • वीडियो में रोते हुए दिख रहीं स्वरा
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
swara bhaskar Swara Bhaskar Birthday Swara Bhaskar Instagram swara bhaskar photos Swara Bhaskar Movie Swara Bhaskar Crying Swara Bhaskar Birthday Video
Advertisment