Aarya 3 first look out : सिगार पीती और बंदूक लोड करती दिखीं Sushmita Sen, लुक हुआ वायरल

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर अपने फैंस के लिए कुछ-न-कुछ शेयर करती रहती हैं. जिन्हें उनके फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
sushmita sen aarya 3

Sushmita Sen Aarya 3 first look out( Photo Credit : Social Media)

Sushmita Sen Aarya 3 first look out : सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर अपने फैंस के लिए कुछ-न-कुछ शेयर करती रहती हैं. जिन्हें उनके फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है. ऐसे में वो उन पोस्ट्स पर जमकर प्यार भी लुटाते हैं. इस बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें वो सिगार पीती और बंदूक लोड करती दिख रहीं हैं. आपको बता दें कि उनका ये लुक 'आर्या 3' (Aarya 3) से सामने आया है. जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Pathaan के लिए कंगना और उर्फी के बीच जारी 'ट्विटर वॉर', कब होगा अंत?

सुष्मिता ने डिज्नी+ हॉटस्टार के साथ ये वीडियो इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है. जिसमें पहले तो एक्ट्रेस सिगार लिए दिखती हैं. फिर बंदूक लोड करते हैं. इसके बाद वीडियो में आगे लिखकर आता है, 'गेस हू इज बैक'. फिर आगे सुष्मिता गॉगल्स लगाए और ब्लैक कलर का आउटफिट पहने क्लासी लुक में सिगार पीते दिख रहीं हैं. वहीं, उनके सामने टेबल पर गन देखने को मिल सकती है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने बताया है कि 
पोस्ट पर इस समय हजारों लाइक्स आ गए हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

'आर्या 3' से सामने आए उनके फर्स्ट लुक के साथ उनका दिया एक बयान भी चर्चा में है. जिसमें उन्होंने कहा है, 'मैं दो सीजन से आर्या की तरह जी रहीं हूं और लोगों की तरफ से मिले प्यार ने मुझे आगे काम करने के लिए प्रोत्साहित किया है. आर्या 3 के सेट पर आना मेरे लिए घर जैसा है और मुझे सशक्त करता है.' उन्होंने आगे कहा, 'आर्या को बनाने और हर सीजन के साथ इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने के विजन के लिए मैं डिज्नी+ हॉटस्टार, राम माधवानी फिल्म्स और एंडेमोल शाइन इंडिया की पूरी टीम की आभारी हूं.'

यह भी पढ़ें- बापू पर आधारित इन फिल्मों में दिखाए गए अलग-अलग पहलू, लिस्ट में शामिल हैं ये नाम

आपको बता दें कि 'आर्या' क्राइम सीरीज है, जिसके पिछले दो सीजन को लोगों ने ओटीटी पर खूब प्यार दिया था. जिसके बाद अब तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू कर दी गई है और इसे जल्द ही रिलीज किए जाने की तैयारी की जा रही है. जिसके लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. लेकिन रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आयी है. 

Aarya 3 FIRST LOOK bollywood Bollywood News sushmita sen aarya Aarya 3
      
Advertisment