/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/15/shwetasinghkirti-77.jpg)
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर किया पुराना वीडियो( Photo Credit : फोटो- @shwetasinghkirti Instagram)
दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट को दोबारा एक्टिवेट कर लिया है. श्वेता ने सुशांत का एक भजन गाते हुए वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में सुशांत भगवान श्री कृष्ण का भजन गाते हुए नजर आ रहे हैं. खबरों के मुताबिक, कृष्ण भजन 'अच्युतम केशवम' गाते हुए सुशांत सिंह राजपूत का ये वीडियो इस साल की शुरुआत का ही है.
यह भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ रचाने वाली हैं ब्याह या ये है एक पब्लिसिटी स्टंट
श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने वीडियो के साथ लिखा, 'बचपन के दौरान जब भी घर में बिजली नहीं होती थी तो हमारे परिवार के सभी सदस्य भक्ति में डूबे हुए भजन गाते थे, भाई का यह वीडियो उन दिनों की याद दिलाता है.' सुशांत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
यह भी पढ़ें: 7 माह बाद खुल रहे सिनेमाहॉल, फॉलो करनी होंगी ये गाइडलाइन्स
वहीं बुधवार को श्वेता ने अचानक से अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट को डिएक्टिवेट कर के लोगों को हैरान कर दिया था. सुशांत के फैंस यह अनुमान लगाते रहे कि श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट क्यों डिलीट कर दिए हैं. हालांकि श्वेता ने दोनों अकाउंट्स को अस्थायी रूप से निष्क्रिय कर दिया था, बाद में उन्हें एक्टिव कर दिया गया. कैलिफोर्निया में रहने वालीश्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने भी ट्विटर पर सुशांत के फैंस से माफी मांगते हुए शेयर किया कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया था. श्वेता ने लिखा, 'माफ करें, मेरे सोशल मीडिया अकाउंट पर लॉग करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे थे, इसलिए उन्हें निष्क्रिय करना पड़ा.'
Source : News Nation Bureau