logo-image

7 माह बाद खुल रहे सिनेमाहॉल, फॉलो करनी होंगी ये गाइडलाइन्स

सिनेमाघरों में लोगों को केंद्र और राज्य सरकार के  दिशा-निर्देशों और संचालन प्रक्रिया के मानकों (SOP) का कड़ाई से पालन करना होगा

Updated on: 15 Oct 2020, 10:10 AM

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस के कारण बंद हुए सिनेमाघर (Cinema Hall) आज 15 अक्टूबर से खुलने जा रहे हैं. 7 महीने के लंबे इंतजार  के बाद एक बार फिर से थिएटर गुलजार होने वाले हैं. सिनेमाघरों में लोगों को केंद्र और राज्य सरकार के  दिशा-निर्देशों और संचालन प्रक्रिया के मानकों (SOP) का कड़ाई से पालन करना होगा. सिनेमाहॉल में सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन प्रोटोकॉल का पालन करना बहुत आवश्यक है. 7 अक्टूबर को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 15 अक्टूबर से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ राजधानी में सभी सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति दी है.

यह भी पढ़ें: KBC 12: स्वप्निल चव्हाण ने 50 लाख के इस सवाल पर किया क्विट, क्या आपके पास है जवाब?

इन नियमों का करना होगा पालन

  1. दर्शकों को अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा.
  2. फिल्म देखते समय खाने-पीने की चीजों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.
  3. सिनेमाघरों में दर्शकों को एक-एक सीट छोड़कर बैठाने का इंतजाम करना होगा.
  4. जिन सीटों को मोड़ा नहीं जा सकता है, उनके ऊपर क्रॉस का निशाना लगाना होगा.
  5. फिल्म देखने के लिए टिकट खरीदने की पूरी व्यवस्था ऑनलाइन होगी.
  6. दर्शकों की सुविधा के मुताबिक, एसी की तकनीकी प्रणाली में बदलाव करना होगा. प्रवेश-निकासद्वार, सीट और लॉबी को समय-समय पर साफ करना होगा.
  7. सिनेमा हॉल को प्रत्येक शो के बाद साफ करना होगा.
  8. सिनेमा हॉल में प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहन कर रहना होगा और दर्शकों को सैनिटाइजर देना होगा.

यह भी पढ़ें: 'केदारनाथ' के साथ ये 6 बड़ी फिल्में थियेटर में फिर से होंगी रिलीज

वहीं बुधवार को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए उन 6 फिल्मों के नाम बताए हैं जो सिनेमाघर खुलने के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली हैं. फिल्मों की लिस्ट में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh  Rajput) और सारा अली खान की फिल्म 'केदारनाथ' (Kedarnath) भी शामिल है. इसके अलावा तानाजी, वॉर, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, मलंग, थप्पड़ भी रिलीज की जाएगी.

(इनपुट- आईएएनएस से)