सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credit: फोटो- @sushantsinghrajput Instagram)
नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर उनके कई पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं. वहीं सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस सोशल मीडिया पर उनके लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का फिल्म विश्लेषक कोमल नाहटा (Komal Nahta) के साथ एक पुराना इंटरव्यू वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने जिंदगी के सबसे बड़े डर के बारे में बताते हैं.
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की दोस्त लॉरेन ने शेयर की उनकी व्हॉट्सऐप चैट, कहा- हम आउटसाइडर थे...
View this post on InstagramHappy birthday ma’am. @madhuridixitnene Your big fan !🥳
A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कोमल नाहटा (Komal Nahta) सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) से सवाल करते हैं कि उनकी जिंदगी के सबसे बड़ा डर क्या है. इस सवाल के जवाब में सुशांत कहते हैं कि शायद मौत. ऐसा इसलिए भी क्योंकि जब तीन घंटे के लिए मैं सोता हूं, तो मुझे नहीं पता होता कि मैं कौन हूं. यह बहुत डरावना होता है कि आपको पता ही नहीं आप कौन हैं. शायद ऐसा ही तब होता होगा जब आप मर जाते होंगे.
यह भी पढ़ें: सोनू निगम की धमकी के बाद भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला ने दिया ये जवाब
कोमल नाहटा (Komal Nahta) के साथ सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के इस वीडियो पर फैंस कमेंट करते हुए उन्हें याद कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि आपने मौत को गले क्यों लगाया. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 14 जून को अपने मुंबई वाले घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म की बात भी हो रही हैं. वहीं कई सेलेब्स में तो ट्रोलिंग के कारण ट्विटर से ही दूरी बना ली है.