New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/23/laurengottliebsushant-20.jpg)
लॉरेन गॉटलिब( Photo Credit : फोटो- @laurengottlieb Instagarm)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
लॉरेन गॉटलिब( Photo Credit : फोटो- @laurengottlieb Instagarm)
बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर लॉरेन गॉटलिब (Lauren Gottlieb) ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ हुई पुरानी चैट की स्क्रीनशॉट को साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा है कि बॉलीवुड में 'औसत लुक और औसत प्रतिभा' के साथ जगह बनाई. लॉरेन गॉटलिब (Lauren Gottlieb) ने इंटाग्राम पर दिवंगत अभिनेता संग हुई बात का स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें दोनों के बातचीत के पुराने संदेश हैं, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के बारे में दोनों ने आपस में बातचीत की थी.
यह भी पढ़ें: सोनू निगम की धमकी के बाद भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला ने दिया ये जवाब
लॉरेन गॉटलिब (Lauren Gottlieb) ने शेयर स्क्रीनशॉट को कैप्शन देते हुए लिखा, 'आज फाइनली मैंने सुशांत के साथ इतने सालों से वॉटसएप पर मेसेज में हुई बातचीत पर गौर किया. मेसेज देखते-देखते मुझे बातचीत का वो अंश मिला, जिसने एक बार फिर मेरा दिल तोड़ दिया. उस बातचीत में एक-दूसरे के सपनों के लिए इतना प्यार, सपोर्ट और विनम्रता जो भरी हुई थी. मुझे सुशांत के साथ एक गहरा कनेक्शन लगता था क्योंकि हम दोनों ही इंडस्ट्री में बाहरी थे.'
यह भी पढ़ें: सिंगर शान ने अपने दिवंगत पिता को किया याद, कहा- मैं उनके दो प्रतिशत भी नहीं
लॉरेन गॉटलिब (Lauren Gottlieb) ने आगे लिखा, 'मैं इस चैट को शेयर करना चाहती थी क्योंकि हमें सभी को याद दिलाना है कि सभी को इसी प्यार और सपोर्ट के साथ ट्रीट करना है, जैसे सुशांत करते थे. मैं आसपास खूब नेगेटिविटी और नफरत देख रही हूं. मैं आपको यह नहीं बताना चाहती कि शोक कैसे मनाएं क्योंकि इस हफ्ते मेरा तो और भी बुरा हाल रहा. लेकिन मुझे लगता है कि सुशांत कि विरासत का सम्मान करने का सबसे बेस्ट तरीका है.'
Source : IANS