सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में अब जिया खान की मां ने सलमान पर लगाए कई आरोप

सुशांत के सुसाइड का मुद्दा गर्माया हुआ ही था कि अब 'निशब्द' फिल्म की अभिनेत्री जिया खान की मां राबिया आमीन ने सलमान खान पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वो सलमान और बॉलीवुड पर कई गंभीर आरोप लगा रही है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
jia khan mother on sushant

Sushant Singh Rajput( Photo Credit : (फाइल फोटो))

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत ने बॉलीवुड की डार्क परतें खोले शुरू कर दी हैं. जहां एक तरफ भाई-भतीजावाद मुद्दा उठने लगा है. वहीं दूसरी तरफ कई प्रोडक्शन हाउस समेत करन जौहर और सलमान खान पर भी गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि सुशांत से 6 महीने के अंदर ही कई फिल्में छीन ली गई थी और इतना ही नहीं उन्हें बहुत से प्रोडक्शन हाउस से बैन भी कर दिया गया था. खबरों के मुताबिक, सुशांत के अवसाद (Depression) की ये बड़ी वजह बताई जा रही है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अभिनव कश्यप ने सलमान खान और YRF पर साधा निशाना, जानिए क्‍या लिखा

सुशांत के सुसाइड का मुद्दा गर्माया हुआ ही था कि अब 'निशब्द' फिल्म की अभिनेत्री जिया खान की मां राबिया आमीन ने सलमान खान पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वो सलमान और बॉलीवुड पर कई गंभीर आरोप लगा रही है.

राबिया ने इस वीडियो में कहा, 'मेरी संवदेनाएं सुशांत सिंह की फैमिली के साथ हैं. यह दिल तोड़ने वाला है. यह मजाक नहीं है. बॉलिवुड को बदलना होगा, बॉलिवुड को जागना होगा. बॉलिवुड को पूरी तरह से bully करना बंद करना होगा. खिंचाई करना भी एक तरह से किसी की हत्‍या करना ही है.'

ये भी पढ़ें: 'छिछोरे' की सफलता के बाद सुशांत सिंह राजपूत ने खो दी थीं 7 फिल्‍में, 'बॉलीवुड प्रिविलेज क्लब' सवालों के घेरे में

उन्होंने आगे कहा, 'जो कुछ भी हो रहा है, उसने मुझे 2015 की याद दिला दी जब मैं सीबीआई ऑफिसर से मिलने गई थी. उसने मुझे लंदन से बुलाया और बताया कि हमें कुछ अहम सबूत मिले हैं. जब मैं पहुंची तो उसने कहा कि मुझे सलमान खान का फोन आया. वह रोज फोन करते हैं और पैसे की बात करते हैं. कहते हैं कि लड़के से पूछताछ मत करो, उसे मत छुओ तो हम क्‍या कर सकते हैं मैडम.'

जिया खान की राबिया ने ये भी कहा, 'ऑफिसर भी इन चीजों से फ्रस्‍टेटेड और नाराज लग रहा था. फिर मैं मामले को दिल्‍ली के उच्‍च अधिकारियों तक ले गई और मैंने इसकी शिकायत की लेकिन अगर ऐसा ही होना है कि आप अपने पैसे से, प्रेशर से जांच को प्रभावित कर रहे हैं तो मुझे नहीं मालूम कि एक नागरिक के तौर पर हम किस दिशा में जा रहे हैं. मैं कहना चाहती हूं कि खड़े होइए, लड़िए और प्रोटेस्‍ट करिए और बॉलिवुड के इस जहरीले व्‍यवहार को रोकिए.'

बता दें कि हाउसफुल, गजनी, निशब्द जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी जिया खान (Jiah Khan) ने अपने घर में फंदे से लटक कर 25 साल की उम्र में सुसाइड कर लिया. जिया की मौत आज भी संदेह के कटघरे में है. तो वहीं जिया की मां राबिया खान ने इसे मर्डर बताया.  अभिनेता सूरज पंचोली पर जिया खान को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगा.

Sushant Singh Rajput Sushant Singh Suicide Jiah Khan Rabia Amin Salman Khan
      
Advertisment