logo-image

सुशांत के परिवार ने रखी ग्लोबल प्रेयर मीट, कहा- गायत्री मंत्र का होगा जाप

बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने गुरुवार को सुशांत मामले पर जांच की कमान अपने हाथ में ले ली है. केंद्रीय जांच एजेंसी की एक टीम फिलहाल मुंबई में ही अभिनेता की मौत की जांच में जुट गए हैं, जो 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे

Updated on: 21 Aug 2020, 01:05 PM

नई दिल्ली:

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने शनिवार को आयोजित की जाने वाली ग्लोबल प्रेयर मीट में प्रशंसकों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. शुक्रवार को श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने ट्वीट कर कहा, 'एचटीटीपीएस://प्रेफॉरसुशांत डॉट कॉम में पंजीकरण के लिए खुद को सहज महसूस करें. गायत्री मंत्र शुद्धिकरण में मददगार है. नकारात्मकता को दूर भगाने के लिए आइए प्रार्थना करते हैं. ईश्वर हमें सच के लिए लड़ने हेतु साहस का आशीर्वाद दें. हैशटैगवॉरियर्सफॉरएसएसआर हैशटैगजस्टिसफॉरएसएसआर हैशटैगफेथइनसीबीआई हैशटैगग्लोबलप्रेयर्स4एसएसआर.'

यह भी पढ़ें: SSR Case Live Update : मुंबई पुलिस ने CBI को सौंपे केस से जुड़े दस्तावेज, DCP त्रिमुखे से भी पूछताछ

बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने गुरुवार को सुशांत मामले पर जांच की कमान अपने हाथ में ले ली है. केंद्रीय जांच एजेंसी की एक टीम फिलहाल मुंबई में ही अभिनेता की मौत की जांच में जुट गए हैं, जो 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे.

यह भी पढ़ें: आयशा आगे बढ़ गई सर... रिया और महेश भट्ट की व्हाट्सएप चैट से खुले कई राज

सीबीआई ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता के.के सिंह के आधार पर रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत, मां संध्या, भाई शोविक, सुशांत के पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और फ्लैटमेट सैमुअल मिरांडा समेत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. श्वेता का मानना है कि सीबीआई जांच से सच सबके सामने होगा.

श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने ट्वीट किया, 'हैशटैगसीबीआईइनमुंबई सीबीआई जांच के लिए पूरी दुनिया निरंतर प्रयासरत थी और अब हमारे भरोसे पर खड़े उतरने की जिम्मेदारी सीबीआई की है. हमें पूरा यकीन है कि सीबीआई जरूर सच को सबके सामने लाकर न्याय दिलाएगी. हैशटैगसीबीआईफॉरएसएसआर.'