सुशांत की बहन की PM मोदी से गुहार, बोलीं- दिल कहता है कि आप सच के साथ खड़े होते हैं...

श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) अक्सर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए अपने भाई को याद करती हैं. हाल ही में श्वेता सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से भी पोस्ट शेयर करते हुए अपील की है कि इस मामले को संज्ञान में लिया जाए

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
shwetasinghkirti

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने पीएम से की अपील( Photo Credit : फोटो- @shwetasinghkirti Instagram)

रक्षा बंधन आने वाला है और ऐसे में देश की हर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधना चाहती है लेकिन एक बहन इस वक्त अपने भाई के इंसाफ के लिए लड़ रही है. हम बात कर रहे हैं दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) की. श्वेता अपने भाई के लिए इंसाफ चाहती हैं जिसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है. श्वेता अक्सर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए अपने भाई को याद करती हैं. हाल ही में श्वेता सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से भी पोस्ट शेयर करते हुए अपील की है कि इस मामले को संज्ञान में लिया जाए. हम आपको श्वेता सिंह कीर्ति के पोस्ट दिखाएंगे जो उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने भाई को याद करते हुए शेयर किये हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Sushant Suicide Case Live Updates: बिहार पुलिस कर सकती है बड़ा खुलासा, जांच में सामने आए कई सबूत

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने देश के पीएम से इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इंसाफ मांगा है. श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मेरा दिल कहता है कि आप सच के साथ खड़े होते हैं. हम बहुत ही साधारण परिवार से ताल्लकु रखते हैं. जब मेरे भाई ने बॉलीवुड में एंट्री की थी तब उसके पास कोई गॉडफादर नहीं था और ना ही हमारे पास ही इस तरह की कोई शख्सियत है. मेरी आप से यही अनुरोध है कि आप तत्काल इस केस की जांच शुरू कराएं और इस बात का विश्वास दिलाएं कि हर चीजें सुचारू रूप से चलेंगी और सबूतों के साथ किसी तरह का छेड़छाड़ नहीं किया जाएगा. आपसे न्याय की आशा है.'

यह भी पढ़ें: सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी ने खोला रिया चक्रवर्ती का राज, पुलिस बनाएगी गवाह

इस पोस्ट को शेयर करते हुए श्वेता ने कैप्शन में लिखा, 'मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन हूं और मैं पूरे मामले की तत्काल जांच का अनुरोध करती हूं. हम भारत की न्याय व्यवस्था में विश्वास करते हैं और किसी भी कीमत पर न्याय की उम्मीद करते हैं'. इस पोस्ट के साथ सुशांत की बहन ने पीएम मोदी और पीएमओ इंडिया को टैग किया है.

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बीते 14 जून को अपने मुंबई स्थित फ्लैट पर आत्महत्या कर ली थी. सुशांत ने टीवी सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद सुशांत को घर-घर में पहचान सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से मिली जिसमें वो अंकिता लोखंडे के साथ नजर आए थे. सुशांत ने फिल्म 'काय पो चे' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. 24 जुलाई को सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा रिलीज हुई है.

Source : News Nation Bureau

Shweta Singh Kirti श्वेता सिंह कीर्ति सुशांत सिंह राजपूत Sushant Singh Rajput
      
Advertisment