logo-image

सुशांत सिंह राजपूत को कैलिफोर्निया स्टेट असेंबली ने दिया विशेष सम्मान

सुशांत की यूएस बेस्ड बहन श्वेता ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर के साथ यह खबर शेयर की. तस्वीर में श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत (Sushant Singh Rajput) को कैलिफोर्निया स्टेट असेंबली द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र दिखाया है

Updated on: 15 Aug 2020, 05:35 PM

नई दिल्ली:

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को दुनिया और सिनेमा में उनके योगदान के लिए कैलिफोर्निया स्टेट असेंबली से विशेष सम्मान मिला है. सुशांत की यूएस बेस्ड बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर के साथ यह खबर शेयर की. तस्वीर में श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को कैलिफोर्निया स्टेट असेंबली द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र दिखाया है.

श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने लिखा, 'भारतीय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कैलिफोर्निया ने मेरे भाई (सुशांत) के समाज में दिए गए योगदान को पहचाना और सम्मान दिया. कैलिफोर्निया हमारे साथ है.. और आप? .. कैलिफोर्निया आपके समर्थन के लिए धन्यवाद.'

यह भी पढ़ें: VIDEO: सुशांत सिंह राजपूत की प्रार्थना सभा में भावुक हुईं बहनें, परिवार ने किया मंत्रजाप

प्रमाण पत्र में कहा गया है कि कैलिफोर्निया स्टेट असेंबली सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को उनके 'बॉलीवुड सिनेमा में उनके योगदान और समुदाय के लिए परोपकारी कामों के साथ-साथ भारत की समृद्ध संस्कृति और विरासत को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों के लिए विशेष सराहना करते हैं.'

यह भी पढ़ें: सुशांत के समर्थन में आए बाबा रामदेव, यज्ञ कर न्याय के लिए दी आहुति

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) 14 जून को अपने निवास पर मृत पाए गए थे. उनके परिवार ने उनकी गर्लफ्रेंड, अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने समेत कई आरोप लगाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज की है. दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के परिवार, प्रशंसकों और दोस्तों ने उनकी मौत की सीबीआई जांच करने की मांग की है.