New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/23/bhumikasushant-82.jpg)
भूमिका चावला ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए लिखा पोस्ट( Photo Credit : फोटो- @bhumika_chawla_t Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
भूमिका चावला ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए लिखा पोस्ट( Photo Credit : फोटो- @bhumika_chawla_t Instagram)
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग उनसे जुड़ी हुई यादों को शेयर कर रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ फिल्म 'एम.एस धोनी' में बहन का किरदार निभाने वालीं भूमिका चावला (Bhumika Chawla) ने सुशांत के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट लिखा है. भूमिका चावला (Bhumika Chawla) का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा ने शेयर किया फिल्म 'बुलबुल' का Video, लिखा- इस हवेली में एक घुसपैठिया है
एक्ट्रेस भूमिका चावला (Bhumika Chawla) ने सुशांत के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'प्यारे सुशांत, आप जहां कहीं भी हैं. आप भगवान के हाथों में हैं. आपको इस दुनिया से गए हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है. आप अपने साथ क्या ले गए? रहस्य आपके साथ चला गया, जो आपके दिल और दिमाग में था. मैं उन सभी लोगों को बताना चाहती हूं, जो इससे प्रभावित होते हैं और प्रार्थना करते हैं. उन चीजों में अपना समय समर्पित करते हैं, जैसे- आपकी देखभाल करना, आपके आसपास मौजूद लोगों की देखभाल करना. यहां बदनामी होती है, यहां क्रोध है, यहां 'किसे दोषी ठहराया जाए,' यहां 'उद्योग ने ऐसा किया', 'रिश्ते ने ऐसा किया' और कई चीजें.
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत का Video हुआ वायरल, एक्टर ने बताया था अपना सबसे बड़ा डर
भूमिका ने पोस्ट में आगे लिखा, 'लोगों जो आत्मा गई, उसका सम्मान करना सीखें, प्रार्थना करें और आगे बढ़ें, उस समय को दूसरों की देखभाल में बिताएं. उन बच्चों की देखभाल करें, जिन्हें शिक्षा की आवश्यकता है. उन्हें वह शिक्षा दें, जो आप दे सकते हैं. अपने आसपास मौजूद लोगों के लिए और खुद के लिए प्रार्थना करें. सकारात्मक रहें. किसी पर इल्जाम न लगाएं. एक-दूसरे का सम्मान करें. इस उद्योग को अपने आप रास्ता निकालने दें, सार्वजनिक चीजों के आधार पर नहीं. उनके लिए दुआ करें.
भूमिका चावला (Bhumika Chawla) के बारे में बात करें तो उन्होंने ने साल 2000 में साउथ फिल्म इंडस्ट्री से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हालांकि बॉलीवुड में भूमिका चावला (Bhumika Chawla)पहचान सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'तेरे नाम' से मिली. भूमिका चावला (Bhumika Chawla) 'तेरे नाम' में लीड रोल में नजर आई थीं और उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया था. यह फिल्म सुपरहिट रही थी.
Source : News Nation Bureau