New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/07/sushantdogfudgevideo-95.jpg)
सुशांत सिंह राजपूत के डॉगी फज का वीडियो( Photo Credit : फोटो- @sush.antsinghrajputt Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सुशांत सिंह राजपूत के डॉगी फज का वीडियो( Photo Credit : फोटो- @sush.antsinghrajputt Instagram)
दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की गुत्थी अब सीबीआई सुलझाएगी. सोशल मीडिया पर सुशांत के परिवार वाले अक्सर सुशांत से जुड़ी यादें शेयर करते रहते हैं. कभी तस्वीरें तो कभी आपस की बातचीत के स्क्रीनशॉट. सभी सुशांत को याद करते हुए अपने गम को बांट लेते हैं मगर कोई ऐसा भी है जो बोल नहीं सकता और सुशांत को बेइंतहां प्यार करता था. हम बात कर रहे हैं सुशांत के डॉगी फज की. फज अब सुशांत के पटना वाले घर में है. हाल ही में सुशांत की भांजी मल्लिका सिंह ने फज का वीडियो शेयर किया है.
सुशांत की भांजी मल्लिका सिंह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने मामू से जुड़ी यादें पोस्ट करती है. हाल ही में मल्लिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में सुशांत के डॉगी फज का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें डॉगी दूसरी तरफ देखता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए मल्लिका ने लिखा, 'जब भी दरवाजा खुलता है या कोई दरवाजे के पास से गुजरता है तो यह बड़ी उम्मीद से देखता है.' देखें वीडियो..
यह भी पढ़ें: मौत से एक दिन पहले सुशांत सिंह राजपूत को इस निर्माता ने दिया था फिल्म का ऑफर
View this post on InstagramI love you so, so much, my Gulshan mama. I will miss you immensely.
A post shared by Mallika (@_mallika_singh) on
वहीं हाल ही में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) सोशल मीडिया अपने भाई व दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ एक व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया था. यह चैट सुशांत की मौत के करीब एक महीने पहले 22 मई की है. श्वेता ने स्क्रीनशॉट के कैप्शन में लिखा है, 'तुमने हमें बहुत प्यार दिया. हैशटैगमजबूतरिश्ता, हैशटैगजस्टिसफॉरसुशांतसिंहराजपूत.'
इस स्क्रीनशॉट में किसी बात पर सुशांत कह रहे हैं, 'वाह कितना सुंदर और खुशहाल परिवार. प्लीज विशाल को मेरा नमस्ते कहें और प्यारे बच्चों को मेरा प्यार दें.' सुशांत ने एक वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें उनकी बहन किचन में काम करती नजर आ रही हैं.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सोशल मीडिया अकाउंट पर डॉगी फज से जुड़े कई वीडियो हैं, जिसमें एक्टर उसके साथ मस्ती में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सुशांत फज के साथ दौड़ रहे हैं. आप भी देखें...
यह भी पढ़ें: Sushant Suicide Case: SP विनय तिवारी को BMC ने क्वारंटाइन से किया मुक्त, पढ़ें पूरी खबर
“If you remember me, then I don't care if everyone else forgets.”#mylove #Fudge 💫❤️
~ Kafka on the Shore#murakami pic.twitter.com/LZAURReLg7— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) December 14, 2018
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई जांच की मंजूरी मिल चुकी है. मुंबई पुलिस ने इस केस में अब तक 40 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की थी. सुशांत के करियर की बात करें तो उन्होंने टीवी सीरिल 'किस देश में है मेरा दिल' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में अंकिता लोखंडे के साथ नजर आए और घर-घर में अपनी पहचान बनाई. सुशांत ने फिल्म 'काय पो चे' से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा और इसके बाद कई हिट फिल्में दीं.
Source : News Nation Bureau