/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/07/sushantsinghrajputdeathreason-29.jpg)
सुशांत सिंह राजपूत को निर्माता रमेश तोरानी ने ऑफर की थी फिल्म( Photo Credit : फोटो- @sushantsinghrajput Instagram)
दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की कॉल डिटेल सामने आई है. कॉल डिटेल्स में 20 से 24 जनवरी 2020 के बीच अपनी बहन से मिलने चंडीगढ़ गए थे तब रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने 5 दिनों में लगभग 25 कॉल्स किए थे. वहीं एक न्यूज चैनल की मानें तो निर्माता रमेश तोरानी ने सुशांत के निधन से एक दिन पहले अभिनेता से बात की थी और फिल्म का ऑफर दिया था.
यह भी पढ़ें: सुशांत सुसाइड केस में बड़ा खुलासा, स्टाफ के जरीए अभिनेता पर रखती थी नजर
हालांकि मामला सीबीआई के पास होने की वजह से रमेश तोरानी ने ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 13 जून की दोपहर को रमेश तोरानी, निखिल आडवाणी और अपने एजेंट उदय सिंह गौरी के साथ एक कॉन्फ्रेंस कॉल की थी. फिल्म निर्माता तोरानी से जब पूछा गया कि 'क्या उन्हें सुशांत के मानसिक स्वास्थ्य के बारे में कुछ भी अंदेशा हुआ?' उन्होंने कहा कि 'मैं उनसे फोन पर बात कर रहा था मुझे कैसे मालूम पड़ेगा.'
यह भी पढ़ें: Sushant Suicide Case: SP विनय तिवारी को BMC ने क्वारंटाइन से किया मुक्त, पढ़ें पूरी खबर
निर्माता रमेश तोरानी ने बताया कि जिस फिल्म को लेकर बात हो रही थी वो फाइनल नहीं हुई थी. वहीं उदय सिंह गौरी ने कहा जब सुशांत से पूछा कि उन्हें नरेशन कैसा लगा तो सुशांत ने कहा कि नरेशन पसंद आया है अब स्क्रिप्ट का इंतजार करना चाहिए. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बीती 14 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद इस मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही थी. इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता ने पटना के राजीवनगर थाने में रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर की. अब यह मामला सीबीआई के पास है.
Source : News Nation Bureau