/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/20/sushantsaraalikhan-93.jpg)
सुशांत सिंह राजपूत के साथ सारा अली खान( Photo Credit : फोटो- IANS)
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के दोस्त सैमुअल हाओकिप (Samuel Haokip) ने दावा किया है कि 2018 में आई फिल्म 'केदारनाथ' के प्रमोशन के दौरान सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान (Sara Ali Khan) एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे. सैमुअल हाओकिप (Samuel Haokip) ने गुरुवार को अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'केदारनाथ' के सह-कलाकारों की प्रेम कहानी का खुलासा किया. इतना ही नहीं सैमुअल ने यह भी अनुमान लगाया कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की 2019 में फिल्म 'सोनचिरैया' की रिलीज के बाद बॉलीवुड माफिया ने उनका ब्रेक-अप कराने में भूमिका निभाई. सुशांत की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.
सैमुअल ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मुझे केदारनाथ के प्रमोशन का समय याद है .. सुशांत और सारा पूरी तरह से प्यार में थे .. उनका प्यार बेहद शुद्ध और बचपन की मासूमियत लिए हुए था. दोनों में एक-दूसरे के लिए जबरदस्त सम्मान था, जो आजकल के रिश्तों में बहुत कम देखने को मिलता है.'
यह भी पढ़ें: Photo: प्रेग्नेंसी के बाद करीना बिना मेकअप आईं नजर, आंखों के नीचे दिखे काले धब्बे
View this post on InstagramWe accept the love we think we deserve -Stephen Chbosky
A post shared by Samuel Haokip (@jamlenpao) on
View this post on InstagramHave a divine morning everyone 🙏🦋🌪🌈💫
A post shared by Samuel Haokip (@jamlenpao) on
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के परिवार, दोस्तों और यहां तक कि उनके स्टॉफ के लिए भी सारा के मन में कितना सम्मान था, इस बारे में भी सैमुअल ने टिप्पणी की. उन्होंने कहा, 'सुशांत के साथ-साथ सारा के मन में सुशांत की जिंदगी से जुड़े हर एक व्यक्ति चाहे वह परिवार हो, दोस्त और यहां तक कि उसके स्टॉफ के लिए बहुत सम्मान था. मुझे आश्चर्य है कि सोनचिरैया के बॉक्स ऑफिस पर बुरा प्रदर्शन करने के बाद क्या सारा का ब्रेक अप करने का फैसला बॉलीवुड माफिया के दबाव के कारण था.'
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर अली फजल की हॉलीवुड फिल्म 'डेथ ऑन द नील' का दमदार ट्रेलर रिलीज
सैमुअल (Samuel Haokip) की पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए 'पवित्रा रिश्ता' के निर्देशक और सुशांत के करीबी दोस्त कुशाल झवेरी ने लिखा, 'किसी को तो यह कहना चाहिए था! आपको और ताकत मिले भाई.' बता दें कि सारा ने 24 जुलाई को 'दिल बेचारा' की रिलीज के दिन इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की थी.
Source : IANS/News Nation Bureau