Advertisment

बॉलीवुड एक्‍टर अली फजल की हॉलीवुड फिल्‍म 'डेथ ऑन द नील' का दमदार ट्रेलर रिलीज

इस फिल्म में अली फजल (Ali Fazal) के साथ वंडर वुमेन' स्टार गेल गेडॉट, 'द मैन फ्रॉम अंकल' के अभिनेता आर्मी हम्मर और 'ब्लैक पैंथर' की लेटिशिया राईट भी हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
ali fazal

फिल्म डेथ ऑन द नील ट्रेलर रिलीज( Photo Credit : फोटो- @alifazal9 Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड एक्टर अली फजल (Ali Fazal) की अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म 'डेथ ऑन द नील' (Death On The Nile) का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में अली फजल (Ali Fazal) के साथ वंडर वुमेन' स्टार गेल गेडॉट, 'द मैन फ्रॉम अंकल' के अभिनेता आर्मी हम्मर और 'ब्लैक पैंथर' की लेटिशिया राईट भी हैं. फिल्म के ट्रेलर को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं अली फजल (Ali Fazal) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म के ट्रेलर को फैंस के साथ शेयर किया है.

अली फजल (Ali Fazal) ने लिखा, 'मर्डर तो शुरुआत थी. इन मजेदार लोगों के साथ काम करते हुए बहुत मजा आया. डेथ ऑन द नील फिल्म के पहले ट्रेलर की झलक. 23 अक्टूबर को फिल्म रिलीज होगी.'

यह भी पढ़ें: SSR Case : रूमी जाफरी से पूछताछ कर रही है ED, सुशांत से करार को लेकर भी होंगे सवाल

अली फजल (Ali Fazal) पहले भी हॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं. जिनमें 'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' और 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. हॉलीवुड फिल्म 'डेथ ऑन द नील' (Death On The Nile) को केनेथ ब्रैनेग ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी अगाथा क्रिस्टीज के प्रख्यात उपन्यास 'डेथ ऑन द नील' (Death On The Nile) पर आधारित है. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान अली फजल ने बताय था किमैं इस फिल्म में एक भारतीय की भूमिका नहीं निभा रहा हूं, इसलिए मेरा सबसे बड़ा खास पल वो था, जब मेरा लुक टेस्ट पास हुआ और वह केनेथ को भी वास्तव में पसंद आया. कुछ अभिनेता सोचते हैं कि वे अच्छे हैं, फिर भी चीजें काम नहीं करती हैं. हमें लगातार अन्य लोगों से मान्यता पाने की आवश्यकता है. मुझे इस बार मान्यता मिली.

Source : News Nation Bureau

Death on the nile Ali Fazal
Advertisment
Advertisment
Advertisment