/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/24/sushantdog-78.jpg)
सुशांत सिंह राजपूत का डॉगी फज पहुंचा पटना( Photo Credit : फोटो- @shwetasinghkirti Instagram)
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को अपने कुत्ते फज से बहुत प्यार था और उनकी मृत्यु के बाद उनके कई प्रशंसक यही सोच रहे थे कि उनके पालतू जानवर के साथ क्या हुआ. फज अब सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के परिवार के साथ पटना में है, और वहां उसकी सही से देखभाल हो रही है. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता केके सिंह के साथ फज की तस्वीर पोस्ट की. इस स्नैपशॉट के कैप्शन में उन्होंने लिखा 'पिताजी फज के साथ.'
यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Suicide Case : मुंबई पुलिस के नोटिस पर कंगना रनौत के वकील ने भेजा ये जवाब
इंटरनेट पर कई पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को फज के साथ खेलते और नाचते देखा जा सकता है. वहीं सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का प्रीमियर आज शुक्रवार को डिज्नी हॉटस्टार पर शाम 7:30 बजे होगा. सुशांत की यह फिल्म कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण हुए लॉकडाउन और मल्टीप्लेक्स बंद होने की वजह से ओटीटी प्लैटफॉर्म पर ही रिलीज की जा रही है.
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के गाने 'तारे गिन' की शूटिंग का Video हुआ वायरल
View this post on InstagramI wish I could hold you just one more time...
A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on
बता दें कि पिछले महीने 14 जून को मुंबई में अपने अपार्टमेंट में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सुसाइड केस की जांच कर रही है. इस मामले में पुलिस अब तक कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबरा, यशराज फिल्म्स के अध्यक्ष आदित्य चोपड़ा, वाईआरएफ के कास्टिंग निर्देशक शानू शर्मा समेत कुछ बॉलीवुड हस्तियों से पूछताछ कर चुकी है.
Source : IANS/News Nation Bureau