Advertisment

सुशांत सिंह राजपूत के गाने 'तारे गिन' की शूटिंग का Video हुआ वायरल

'दिल बेचारा' साल 2014 में आई हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' की आधिकारिक रीमेक है, जो इसी नाम से लिखी गई जॉन ग्रीन के उपन्यास पर आधारित है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
sushant singh rajput

सुशांत सिंह राजपूत फिल्म दिल बेचारा सॉन्ग ( Photo Credit : फोटो- @mcastingchhabra Instagram)

Advertisment

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) की रिलीज से पहले निर्देशक मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के रोमांटिक गीत 'तारे गिन' (Taare Ginn Song) की शूटिंग से पर्दे के पीछे का एक वीडियो साझा किया है. क्लिप में मुकेश को सुशांत की बाइक के पीछे बैठे देखा जा सकता है. इसके कुछ देर बाद वह सुशांत को सीन समझाते हुए दिखाई पड़ते हैं कि फिल्म की अभिनेत्री संजना सांघी (Sanjana Sanghi) को उनके पीछे इसी तरह से बैठना है.

यह भी पढ़ें: इस फेमस टीवी एक्ट्रेस की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, शेयर किया पोस्ट

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) इसके बाद मुकेश के निर्देशों का पालन करते हुए शॉट देते हैं और इसी के साथ वीडियो खत्म होता है. वीडियो के कैप्शन में मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) ने लिखा, ''तारे गिन', प्यार का यह गीत सिर्फ प्यार बांटने के लिए प्यार से बनाया गया है. ये दोनों ही काफी प्यारे लग रहे हैं.'

यह भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों को घर भिजवाने के बाद अब ये बड़ा काम करेंगे बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद

'दिल बेचारा' साल 2014 में आई हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' की आधिकारिक रीमेक है, जो इसी नाम से लिखी गई जॉन ग्रीन के उपन्यास पर आधारित है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और एक्ट्रेस संजना सांघी (Sanjana Sanghi) की फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) डिजनी हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर 24 जुलाई को रिलीज होगी. बीते दिनों फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) का ट्रेलर रिलीज हुआ था. फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया और सुशांत की आखिरी फिल्म के ट्रेलर ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.

Source : IANS/News Nation Bureau

Sushant Singh Rajput Taare Gin song Dil bechara
Advertisment
Advertisment
Advertisment