New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/18/sushantdancemanpreettoor-47.jpg)
सुशांत सिंह राजपूत का मनप्रीत तूर के साथ डांस वीडियो वायरल( Photo Credit : फोटो- @toor.manpreet Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सुशांत सिंह राजपूत का मनप्रीत तूर के साथ डांस वीडियो वायरल( Photo Credit : फोटो- @toor.manpreet Instagram)
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) तो अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके पुराने वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. इन वीडियोज को देखकर कोई भी नहीं कह सकता कि सुशांत डिप्रेशन से गुजर रहे थे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सुशांत की हंसमुख अंदाज और जिंदगी को खुलकर जीने का नजरिया दिखाई दे रहा है. कभी वो माधुरी दीक्षित के गाने पर डांस करते हैं तो कभी बहनों के साथ मस्ती करते नजर आते हैं. आज हम आपको सुशांत के जिंदादिल अंदाज वाले कुछ वीडियो दिखाएंगे.
हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत का एक वीडियो छाया हुआ है जिसमें सुशांत खेत में माधुरी दीक्षित के गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में डांस करते हुए सुशांत सिंह राजपूत का अंदाज और उनका स्टाइल देखने लायक है. सुशांत खेत में मनप्रीत तूर के साथ माधुरी दीक्षित के गाने 'चने के खेत' पर डांस कर रहे हैं. वीडियो में मनप्रीत तूर उन्हें डांस सिखाती नजर आ रही हैं तो वहीं सुशांत भी उन्हें पूरी तरह से फॉलो करने की कोशिश करते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को मनप्रीत ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. आप भी देखें सुशांत का ये वीडियो...
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने की करण जौहर का पद्मश्री वापस लेने की मांग, जानें क्या है वजह
वहीं इससे पहले सुशांत का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक्टर सुशांत अपनी चारों बहन के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. सुशांत अपनी बहनों के बीच में बेड पर लेटे हुए हैं और यह चारों बहनें सुशांत के साथ हंसी मजाक कर रही हैं. वीडियो में एक बहन कहती हैं यह सुशांत नहीं महेंद्र सिंह धोनी है. इससे अंदाज लगाया जा रहा है यह वीडियो फिल्म 'एम एस धोनी: द अनटाल्ड स्टोरी की सफलता के बाद बनाया गया होगा. आप भी देखें वीडियो...
यह भी पढ़ें: सुशांत और पंखे की बराबर थी ऊंचाई...फांसी पर पंचनामे में कई सवाल
सुशांत का एक भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन हुए वीडियो भी वायरल हुआ था. इस वीडियो में सुशांत श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी..और अच्युतम केशवम भजन गाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में वो भक्तिभाव में डूबकर भजन गा रहे हैं. इसे देखने के बाद यह कोई नहीं कह सकता कि सुशांत डिप्रेशन के शिकार थे.
यह भी पढ़ें: मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान वास्तव में हैं मिस्टर कॉन्ट्रोवर्शियल?, जानें 5 बड़े विवाद
View this post on InstagramI love you so, so much, my Gulshan mama. I will miss you immensely.
A post shared by Mallika (@_mallika_singh) on
सुशांत का उनकी भांजी मल्लिका के साथ मस्ती करते हुए भी एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें सुशांत अपनी भांजी के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे थे. वीडियो को शेयर करते हुए मल्लिका ने लिखा, 'love you so, so much, my Gulshan mama. I will miss you immensely.'
सुशांत के फिल्मी सफर की बात करें तो उन्होंने सीरियल किस देश में है मेरा दिल से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद वह जीटीवी के मशहूर सीरियल पवित्र रिश्ता में वो अंकिता लोखंडे के साथ दिखाई दिए थे. सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म 'काय पो चे' से बॉलीवुड में एंट्री की और इसके बाद वह 'शुद्ध देसी रोमांस', 'एमएस धोनी', 'छिछोरे' और कई जबरदस्त फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई.
Source : News Nation Bureau