logo-image

करण जौहर ने खत्म किया सुशांत का करियर, सरकार वापस ले पद्मश्री- कंगना रनौत

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का ट्वीट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, कंगना ने ये ट्वीट फिल्म 'गुंजन सक्सेना- द करगिल गर्ल' (Gunjan Saxena- The Kargil Girl) पर कमेंट करते हुए दिया

Updated on: 18 Aug 2020, 12:06 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक बार फिर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan johar) पर हमला बोला है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सरकार से करण जौहर (Karan johar) का पद्मश्री अवॉर्ड वापस लेने की मांग की है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का ट्वीट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, कंगना ने ये ट्वीट फिल्म 'गुंजन सक्सेना- द करगिल गर्ल' (Gunjan Saxena- The Kargil Girl) पर कमेंट करते हुए दिया.

यह भी पढ़ें: सुशांत और पंखे की बराबर थी ऊंचाई...फांसी पर पंचनामे में कई सवाल

कंगना ने ट्वीट में लिखा, 'मैं भारत सरकार से अनुरोध करती हूं कि केजेओ के पद्मश्री को वापस लें, उन्होंने मुझे खुले तौर पर धमकाया और मुझे एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर उद्योग छोड़ने के लिए कहा, सुशांत के करियर को खराब करने की साजिश रची, उन्होंने उरी लड़ाई के दौरान पाकिस्तान का समर्थन किया और अब हमारी सेना के खिलाफ एंटीनेशनल फिल्म बनाई.'

यह भी पढ़ें: मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान वास्तव में हैं मिस्टर कॉन्ट्रोवर्शियल?, जानें 5 बड़े विवाद

कंगना ने ये ट्वीट जिस ट्वीट के रिप्लाई में लिखा है उसमें कहा गया कि उधमपुर एयरफोर्स बेस में फ्लाइट लेफ्टिनेंट श्रीविद्या राजन गुंजन सक्सेना की कोर्स-मेट थी. उन्होंने बताया कि वह कारगिल की उड़ान भरने वाली पहली महिला थी न कि गुंजन. वह पुष्टि करती है कि हाथ-कुश्ती के दृश्य पूरी तरह झूठ हैं. वह दावा करती है कि फिल्म गुंजन सक्सेना में तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है.'

बता दें कि एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म 'गुंजन सक्सेना- द करगिल गर्ल' (Gunjan Saxena- The Kargil Girl)स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. करण जोहर की धर्मा प्रोडक्शंस की नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म गुंजन सक्सेना भारतीय वायु सेना और उनके अधिकारियों के चित्रण को लेकर पिछले कुछ दिनों से बहस का विषय बनी हुई है.