Sushant Singh Rajput Birthday: सुशांत को याद कर भावुक हुईं श्वेता सिंह कीर्ति, लिखा ये इमोशनल नोट

21 जनवरी 1986 को जन्में सुशांत पिछले साल 14 जून अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे. सुशांत के जन्मदिन के मौके पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने एक तस्वीरों का कोलाज शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
shwetasinghkirti

सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन पर भावुक हुईं बहन श्वेता( Photo Credit : फोटो- @shwetasinghkirti Instagram)

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Birth Anniversary) की आज 21 जनवरी को बर्थ एनिवर्सरी है. इस खास मौके पर परिवार वालों से लेकर फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को याद कर रहे हैं. 21 जनवरी 1986 को जन्में सुशांत पिछले साल 14 जून अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे. सुशांत के जन्मदिन के मौके पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने एक तस्वीरों का कोलाज शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सोनू सूद के अवैध निर्माण मामले पर आज फैसला सुनाएगा बॉम्बे हाईकोर्ट

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shweta Singh kirti (SSK) (@shwetasinghkirti)

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने अपने पोस्ट में लिखा, 'लव यू भाई. आप मेरा हिस्सा हो और हमेशा ही रहोगे..' श्वेता के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स सुशांत को याद करते हुए बर्थडे विश कर रहे हैं. इस पोस्ट के अलावा श्वेता ने एक दूसरे पोस्ट में सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन पर शुरू की गई पहल को लेकर भी पोस्ट किया है.

यह भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती का Video हुआ वायरल, बोलीं- अब मेरे पीछे मत आना प्लीज...

श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि भाई के 35वें जन्मदिन पर, उनके एक सपने को पूरा करने की ओर कदम बढ़ाया है. यूसी बर्कले में सुशांत सिंह राजपूत मेमोरियल फंड 3500 डॉलर देगा. यूसी बर्कले में एस्ट्रोफिजिक्स में रूचि रखने वाला कोई भी छात्र इसके फंड के लिए अप्लाई कर सकता है. हैप्पी बर्थडे मेरे छोटे भाई. उम्मीद करती हूं, तुम जहां भी हो खुशी से रह रहे होगे.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shweta Singh kirti (SSK) (@shwetasinghkirti)

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के जन्मदिन के खास मौके पर ट्विटर पर सुबह से #SushatDay ट्रेंड हो रहा है. 14 जून को फांसी के फंदे में झूलकर खुदकुशी करनेवाले बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शोज के जरिए की थी. सुशांत को टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से घर-घर में पहचान मिली. इस शो में सुशांत के साथ अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) मुख्य किरदार निभा रही थीं. वहीं सुशांत ने बॉलीवुड में फिल्मकाय पो छे (Kai Po Che) से डेब्यू किया था

Source : News Nation Bureau

Shweta Singh Kirti Sushant birthday Sushant Singh Rajput
      
Advertisment