/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/20/rheachakrabortyvideo-32.jpg)
रिया चक्रवर्ती का वीडियो हुआ वायरल( Photo Credit : फोटो- @rhea_chakraborty Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें एक्ट्रेस मुंबई की सड़कों पर घूमती हुई नजर आ रही हैं. रिया चक्रवर्ती साल 2020 में काफी सुर्खियों में रहीं. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद रिया का नाम कई बार सामने आया. वहीं सुशांत केस की जांच में सामने आए ड्रग्स कनेक्शन के बाद रिया चक्रवर्ती को जेल भी जाना पड़ा था.
यह भी देखें: श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर हैं बेहद खूबसूरत, देखें Photos
हाल ही में वूंपला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिया का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रिया के आगे-पीछे कई फोटोग्राफर्स खड़े नजर आ रहे हैं. वीडियो में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) उनके सामने हाथ जोड़ते हुए कहती हैं कि अब मैं जा रही हूं, आप मेरे पीछे मत आना प्लीज.. ये कहने के बाद रिया कार में बैठकर वहां से चली जाती हैं.
यह भी पढ़ें: इमरान हसनी के साथ इस वेब सीरीज में नजर आएंगे एजाज खान
रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के इस वीडियो को अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं. वहीं सोशल मीडिया पर रिया की कई तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मम्मी और अभिनेत्री सोनी राजदान (Soni Razdan) ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को सपोर्ट करते हुए लिखा था, 'उसके जेल जाने से यही बात साबित हुई कि जिन लोगों ने भी उसके साथ ऐसा किया, गलत किया और वह निर्दोष है. इस पूरे खेल में उन्हें गलत तरीके से पेश किया गया. उसके साथ कोई काम क्यों नहीं करेगा? मुझे लगता है कि वह अच्छा काम करेंगी. मुझे तो यही उम्मीद है.'
Source : News Nation Bureau