सरोज खान ने सनी लियोन को सिखाए थे डांस के गुर, एक्ट्रेस ने लिखा इमोशनल पोस्ट

सनी लियोन (Sunny Leone) ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उस बीते वक्त को याद करते हुए बताया कि किस तरह से एक बार सरोज खान (Saroj Khan) ने उन्हें भारतीय लोक नृत्य की कुछ मूल बातें सिखाने की कोशिश की थी

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
sunny leone

सनी लियोन ने सरोज खान के लिए लिखा पोस्ट( Photo Credit : फोटो- @sunnyleone Instagram)

बॉलीवुड कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) का गुरुवार देर रात कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. वह 71 वर्ष की थीं. इस दुखद घड़ी में अभिनेत्री सनी लियोन (Sunny Leone) को उनके साथ हुई अपनी एक छोटी सी मुलाकात की आई. सनी लियोन (Sunny Leone) ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उस बीते वक्त को याद करते हुए बताया कि किस तरह से एक बार सरोज खान (Saroj Khan) ने उन्हें भारतीय लोक नृत्य की कुछ मूल बातें सिखाने की कोशिश की थी. अपने इस पोस्ट के साथ सनी लियोन (Sunny Leone) ने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर भी साझा की हैं, जिसमें दोनों को किसी विषय पर चर्चा करते हुए देखा जा सकता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: श्रीदेवी से लेकर माधुरी तक को नंबर 1 बनानें वालीं सरोज खान के देखें सुपरहिट गाने

तस्वीर के साथ सनी लियोन (Sunny Leone) लिखती हैं, 'एक खूबसूरत धैर्यवान गुरु के साथ मेरी एक काफी छोटी सी मुलाकात जो मुझे भारतीय लोक नृत्य की कुछ मूल बातों को सिखाने का प्रयास कर रही थीं. यद्यपि हमारी वह मुलाकात काफी कम समय के लिए थी लेकिन उनसे बार-बार कुछ सीखने की चाह में मैं इन वीडियोज को हमेशा देखती हूं. ईश्वर आपकी आत्मा को आशीर्वाद दें और आपको शांति मिलें.'

सनी लियोन (Sunny Leone) ने आगे लिखा, 'उनके परिवार, करीबी दोस्त और मौजूद उन सभी लोगों के साथ मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी से इस खूबसूरत इंसान को खोया है. आरआईपी मैम!'

यह भी पढ़ें: 'मास्टर जी' सरोज खान की मौत की खबर पाकर 'धक' से रह गया 'धक-धक' गर्ल माधुरी दीक्षित का दिल

सरोज खान (Saroj Khan) को मधुमेह की बीमारी थी. उन्हें पिछले महीने सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के चलते मुंबई के गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पिछले कुछ हफ्तों में उन्हें और भी कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ा था और इसी दौरान कोविड-19 के लिए भी उनका परीक्षण किया जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई. परिवार के सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने रात में 1.30 बजे अपनी आखिरी सांस लीं.

Source : IANS

Sunny Leone Saroj Khan
      
Advertisment