logo-image

'मास्टर जी' सरोज खान की मौत की खबर पाकर 'धक' से रह गया 'धक-धक' गर्ल माधुरी दीक्षित का दिल

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) श्रीदेवी (Sridevi) के कई हिट गानों की कोरियोग्राफी सरोज खान (Saroj Khan) ने की है. माधुरी दीक्षित ने सोशल मीडिया पर अपनी गुरु सरोज खान (Saroj Khan) को श्रद्धांजलि दी

Updated on: 03 Jul 2020, 10:31 AM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियों को अपनी अंगुली के दम पर नचाने वालीं 'मास्टर जी' सरोज खान (Saroj Khan) ने 71 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) का गुरुवार देर रात मुंबई में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया. हिंदी सिनेमाजगत में सितारें उन्हें 'मास्टर जी' के नाम से पुकारते थे. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) श्रीदेवी (Sridevi) के कई हिट गानों की कोरियोग्राफी सरोज खान (Saroj Khan) ने की है. माधुरी दीक्षित ने सोशल मीडिया पर अपनी गुरु सरोज खान (Saroj Khan) को श्रद्धांजलि दी.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड सितारों को याद आ रही 'मास्टर जी' की क्लास, नम आंखों से डांस क्वीन सरोज खान को दे रहे श्रद्धांजलि

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने लिखा, 'मैं अपनी दोस्त और गुरु, सरोज खान के निधन से टूट गई हूं. डांस में अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचने में मेरी मदद करने के लिए हमेशा उनके काम के लिए आभारी रहूंगी. दुनिया ने एक अद्भुत प्रतिभाशाली व्यक्ति को खो दिया है. मैं आपको बहुत याद करूंगी. मेरे दिल में आपके परिवार के प्रति मेरी सच्ची संवेदना है.'

यह भी पढ़ें: सरोज खान ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर इंस्टाग्राम पर किया था आखिरी पोस्ट, कही थी यह बात

बता दें कि माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को पहचान फिल्म तेजाब के गाने 'एक दो तीन' से मिली थी जिसे , सरोज खान (Saroj Khan) ने कोरियोग्राफ किया था. सरोज खान (Saroj Khan) द्वारा ही कोरियोग्राफ किया गया फिल्म 'बेटा' का माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया 'धक धक करने लगा' गाना अभी भी बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ डांस नंबर में गिना जाता है. सरोज खान (Saroj Khan) ने अपने करियर अंतिम गाना कोरियाग्राफ किया, वह भी माधुरी दीक्षित पर करण जौहर की फिल्म कलंक में फिल्माया गया था. सरोज खान (Saroj Khan) को सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के बाद बांद्रा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सरोज खान (Saroj Khan) का कोविड-19 (Covid 19) टेस्ट भी कराया गया था, लेकिन टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी.