Sushant Suicide Case : सुब्रमण्यम स्वामी ने फिर लिखा पीएम को पत्र, ED और NIA को जांच सौंपने की मांग की

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने एक ट्वीट में सुशांत की मौत पर कई सवाल खड़े किये थे. सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने इसमें बताया था कि उन्हें क्यों लगता है कि सुशांत का मर्डर हुआ है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
sushant singh rajput

सुब्रह्मण्यम स्वामी ने सुशांत सुसाइड केस में CBI जांच की मांग की( Photo Credit : फाइल फोटो)

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में अब पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से प्रवर्तन निदेशालय और एनआईए को सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय मौत के लिए परिस्थितियों की जांच करने की मांग की है. इससे पहले भी सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सुशांत सुसाइड केस में सुप्रीम कोर्ट ने CBI जांच की मांग खारिज की

सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अपने नवीनतम पत्र में मैंने पीएम नरेंद्र मोदी से प्रवर्तन निदेशालय और एनआईए को सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय मौत के लिए परिस्थितियों की जांच करने की मांग की है. बाद में सीबीआई, एनआईए और प्रवर्तन निदेशालय को मिलाकर एक एसआईटी भी बनाई जा सकती है..'

यह भी पढ़ें: Exclusive: सुशांत और रिया चक्रवर्ती की सामने आ रही 'अनटोल्ड स्टोरी', मुंबई पुलिस की जांच पर भी सवाल

वहीं दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरा मानना है कि ईडी जांच का आदेश दिया गया है.'

सोशल मीडिया पर लोग सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) के इस ट्वीट पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं साथ ही साथ सुशांत सुसाइड केस में सीबीआई जांच की भी मांग कर रहे हैं. बता दें कि बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने एक ट्वीट में सुशांत की मौत पर कई सवाल खड़े किये थे. सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने इसमें बताया था कि उन्हें क्यों लगता है कि सुशांत का मर्डर हुआ है. अपने ट्वीट के साथ सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने सुशांत की मौत से जुड़े सबूतों की एक रिपोर्ट शेयर की है जो खुदकुशी से ज्यादा मर्डर होने के संकेत दे रही है. इसी रिपोर्ट के साथ ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''मझे क्यों लगता है कि सुशांत सिंह राजपूत का मर्डर हुआ है.'

Source : News Nation Bureau

Sushant Singh Suicide subramanian swamy Sushant Singh Rajput
      
Advertisment