logo-image

Sushant Suicide Case : सुब्रमण्यम स्वामी ने Tweet में समझाया, मुंबई पुलिस ने क्यों नहीं दर्ज की FIR

इससे एक दिन पहले सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने ट्विटर पर लिखा था कि उन्हें पूरी तरह से लग रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की 'हत्या' की गई है

Updated on: 31 Jul 2020, 04:23 PM

नई दिल्ली:

बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर स्पष्ट किया कि मुंबई पुलिस ने अभी तक बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की जांच में एफआईआर क्यों नहीं दर्ज की है. इसके साथ ही सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने यह भी बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्रोविजनल क्यों है. स्वामी ने अपने वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, 'मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में एफआईआर क्यों नहीं दर्ज की? पोस्टमार्टम रिपोर्ट को प्रोविजनल क्यों कहा गया? दोनों का एक ही कारण है : अस्पताल के डॉक्टरों को फोरेंसिक विभाग से सुशांत की विसरा रिपोर्ट का इंतजार है, ताकि पता चल सके कि उसे जहर दिया गया था या नहीं. उसके नाखून भी भेजे गए हैं.'

यह भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती का 'गुंडों वाला चेहरा' सामने आया, कहा- डॉन अपुन के ऊपर है...देखें Viral Video

इससे एक दिन पहले सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने ट्विटर पर लिखा था कि उन्हें पूरी तरह से लग रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की 'हत्या' की गई है. स्वामी ने गुरुवार को अपने दावे के समर्थन में डॉक्यूमेंट पोस्ट किए थे.

इसे भी पढ़ें: देश की पॉप स्टार हैं नेहा कक्कड़, जानें किस सिंगर ने कही ये बात

सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने एक दस्तावेज की तस्वीर को ट्वीट किया था, जिसमें 26 पॉइंट्स थे. सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने ट्वीट में कहा था 'मुझे इसलिए लगता है कि सुशांत सिंह की हत्या की गई.' डॉक्यूमेंट के अनुसार, 'सुशांत की गर्दन पर निशान आत्महत्या का संकेत नहीं देते थे, बल्कि हत्या के संकेत देते थे. आगे दावा किया गया है कि फांसी लगाकर आत्महत्या करने के लिए अपने पैरों के नीचे की मेज को हटाकर खुद लटकना पड़ता है. डॉक्यूमेंट में आगे दावा किया गया है कि दिवंगत अभिनेता के शरीर पर निशान 'मारपीट' का संकेत देते हैं.'