देश की पॉप स्टार हैं नेहा कक्कड़, जानें किस सिंगर ने कही ये बात

यासेर और नेहा कक्कड़ ने फेमस रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा (Neha Sharma) का 'दिल को करार आया' (Dil Ko Karar Aaya) गाने के लिए साथ में काम किया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
nehakakkar

नेहा कक्कड़ दिल को करार आया सॉन्ग( Photo Credit : फोटो- IANS)

पाश्र्वगायक यासेर देसाई का मानना है कि नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इस देश की पॉप स्टार हैं. यासेर और नेहा कक्कड़ ने फेमस रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा (Neha Sharma) का 'दिल को करार आया' (Dil Ko Karar Aaya) गाने के लिए साथ में काम किया है जिसे राणा ने लिखा है और रजत नागपाल ने कम्पोज किया है. इस गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया तक तहलका मचा दिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Birthday Special : बॉलीवुड में आकर आलिया कैसे बन गईं कियारा आडवाणी, जानें यहां

यासेर कहते हैं, 'मुझे लगता है कि नेहा अपने राह आने वाली हर सफलता की हकदार हैं. जहां से वह आई हैं और जिस मुकाम को हासिल किया है वह शानदार है. वह इस देश की पॉप स्टार हैं और वह इस जगह पर बने रहने के लायक भी हैं जिसे उन्होंने कड़ी मेहनत और निष्ठा से हासिल किया है.'

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के साथ काम करने की बात पर वह कहते हैं, 'यह दूसरी बार है जब मैंने नेहा के साथ गाया है. 'फुकरे रिटर्नस' में 'ओ मेरी मेहबूबा' गाने को हम पहली बार साथ में गाए थे, लेकिन यह नेहा के साथ मेरी पहली जुगलबंदी है तो इसलिए मुझे इसका बेसब्री से इंतजार है. यह एक खूबसूरत रोमांटिक गीत है जिसे सिद्धार्थ शुक्ला और नेहा शर्मा पर फिल्माया गया है.' सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और नेहा शर्मा (Neha Sharma) के यूट्यूब पर रिलीज हुए 'दिल को करार आया' (Dil Ko Karar Aaya) गाने में दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है.

Source : IANS/News Nation Bureau

नेहा कक्कड़ Neha Kakkar
      
Advertisment